जयराम सरकार दे रही विकास को गति : रमेश बराड़

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा

जिला परिषद अध्यक्ष रमेश बराड़ ने अपने जनसंपर्क अभियान तेज हो गया है। इसी कड़ी में रविवार को रमेश बराड़ अपने जनसंपर्क अभियान के तहत ने  भड़ियाडा व मैहरना के वासियों से मिले। भड़ियाडा व मैहरना पहुंचने पर में पंहुचने पर गांववासियों ने जिला परिषद रमेश बराड़ का फूलमालाएं पहनाकर भव्य स्वागत किया।

जिला परिषद अध्यक्ष ने गांववासियों का हाल-चाल जाना चल रही समस्याआें के बारे  पूछा तो गांववासियों ने कुछ एक समस्याए बताई।  भड़ियाडा के बाशिंदो ने जिला परिषद अध्यक्ष के समक्ष श्मशान घाट की रिपेयर की मांग की।

साथ ही मैहरना के बाशिंदो ने जिला परिषद अध्यक्ष को कहा कि हमारे गांव में जो स्कूल है वह लंबे समय से जर्जर हालत में है स्कूल को जल्द से ठीक करवा दिया जाए ताकि बच्चे सही से शिक्षा ग्रहण कर सकें।

जिला परिषद अध्यक्ष रमेश बराड़ ने कुछ एक समस्याओं का मौके पर ही निपटारा कर दिया लेकिन जो बड़ी समस्याएं हैं उसके लिए भी गांव वासियों को आश्वासन दिया कि जल्द से जल्द मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से इन समस्याओं बारे बात कर जल्द से जल्द इन समस्याओं के लिए बजट की स्वीकृति करवाकर इनका हल किया जाएगा।

रमेश बराड़ ने सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में गांव वासियों को जानकारी दी और साथ ही कहा कि सरकार द्वारा चलाई गई योजनाओं का गांववासी ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाएं ताकि कोई भी व्यक्ति सरकार द्वारा चलाई गई योजनाओं से वंचित ना रहे।

बराड़ ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर विकास को गति दे रहे हैं। सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति को लाभ पहुंचाने का प्रयास सरकार की और से किया जा रहा है। वहीं सीएम जयराम ठाकुर भी हिमाचल की जनता की उम्मीदों पर खरा उतरे हैं। सरकार हर वर्ग का एक समान विकास करवा रही है।

बराड़ ने कहा कि कांग्रेस के नेता जो अनाप-शनाप बयान बाजी कर रहे हैं क्योंकि कहा कि कांग्रेस नेताओं के पास बोलने को कुछ नहीं है। कहा कि प्रदेश सरकार की जयराम की उपलब्धियों से कांग्रेस हिल गई है और कांग्रेस के नेताओं में बौखलाहट दिख रही।