हिमाचल में फिर बनेगी जयराम सरकार : काकू

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा

ठाकुर जय राम सरकार हर वर्ग को जनहित योजनाएं पहुंचा रही है। यह सब बते पूर्व विधायक चैधरी सुरेंद्र काकू ने एक चोंकीदार संघ एक संबोधन में कही। विधान सभा क्षेत्र के पंचायत चोंकीदार संघ ने आज जिला अध्यक्ष तरसेम लाल व कांगड़ा ब्लॉक के अध्यक्ष संदीप चौधरी की अगुवाई में पूर्व विधायक से लेकर मुलाकात की। जिसमें संघ ने चौधरी सुरेंद्र काकू से मिले मुख्यमंत्री ठाकुर जय राम सरकार द्वारा चोंकीदारों के वेतन मान में इजाफा करने व चोंकीदारो पर पालिसी बनाने के कहने पर ठाकुर जय राम सरकार का धन्यवाद किया। चोंकीदारों पर पालिसी बनाने को कहा पूर्व विधायक चौधरी सुरेंद्र काकू के स्वागत के साथ जय राम ठाकुर सरकार के नारे लगा कर एक विश्वास दिलाया कि हम प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री ठाकुर जय राम के साथ साथ है।

व साथ रहेंगे पूर्व विधायक चौधरी सुरेंद्र काकू ने अपने सम्बोधन में चोंकीदार संघ को बताया कि मेरे समय काल में जल शक्ति विभाग में 275 वाटर गार्ड रखे गए थे व मिडे मिल में 250 के करीब स्कूलों में रोटी बनाने के लिए महिलाएं रखी गई थी व 250 ही मिडे मिल असिस्टेंट रखी गई थी पेरेंट टीचर योजना में 106 टीचर रखे गए थे अब 12 साल बाद ठाकुर जय राम सरकार में आकर मैंने पक्के करवाए है और भी कई विभागों में नौकरी दिलवाई है चोंकीदारो से आग्रह किया है कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर की जनहित योजनाओं को ग्रामीणों तक अपने माध्यम से पहुंचाए इस सरकार में आपको सफलता मिलेगी।