स्कूल-कॉलेज नहीं खोलेगी प्रदेश सरकार, पाबंदियों की तैयारी

जयराम ठाकुर आज शाम करेंगे उच्च स्तरीय बैठक, लिए जा सकते हैं सख्त निर्णय

उज्जवल हिमाचल। शिमला

कोरोना की वर्तमान स्थिति को देखते हुए प्रदेश सरकार सतर्क हो गई है और लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। आज शाम मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में प्रदेश सचिवालय शिमला में उच्च स्तरीय बैठक होगी। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने शिमला में बताया की कोरोना की स्थिति को देखते हुए फिलहाल प्रदेश में स्कूल कॉलेज नहीं खोले जाएंगे और यदि जरूरत पड़ी तो आने वाले समय में कुछ पाबंदियां भी लगाई जा सकती है।

उन्होंने बताया कि वह स्वयं विभिन्न जिलों का जायजा ले रहे हैं और स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। मुख्यमंत्री ने बताया कि कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रदेश में बेड कैपेसिटी बढ़ाने को लेकर जरूरत बढ़ी है। वर्तमान में प्रदेश में कोरोना मरीजों के लिए अस्पतालों में 2000 बेड रखे गए हैं जबकि आने वाले समय में इन्हें बढ़ाया जाएगा। उन्होंने संकेत दिए कि आज शाम होने वाली उच्च स्तरीय बैठक में आने वाले समय के लिए कोरोना को लेकर जरूरी सख्त निर्णय लिए जा सकते हैं।