कांगड़ा में विकास की गंगा बहा रही जयराम सरकार : चौधरी सुरेंद्र काकू

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा
पूर्व विधायक चौधरी सुरेंद्र काकू अपनी जन आशीर्वाद यात्रा  लेकर व नारी नमन करने के लिए गांव कुल्थी पहुंचे व महिला मंडलों के विकास के लिए महिला मंडल को एक लाख रुपए महिला मंडल के आंगन में फर्श व टाइल डालने के लिए महिला मंडल को दे दिए गए है। दस साल के विधायक की कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र मे नकरात्मक दिमाग रखने के कारण 25 साल के लिए पिछड़ चुका है। उन्होंने कहा कि जनता कहती है की विधायक की बात नहीं सुनता , लेकिन अब मैं  ठाकुर जयराम सरकार से थोक में विकास करवा रहा हूं।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री से 2 करोड़ रुपए लेकर नरेली खड्ड पर पुल डालकर व पक्की सड़क बनाकर सुनही सरोत्री से जोड़ दिया है। हजारों की संख्या में जनता का फायदा हो गया 18 करोड़ रुपए से कुलथि, दौलतपुर, तकीपुर, धमेड, जलाडी, जन्यानकड़, समेला, पलबाना, तरसुह 8 गांव को हर घर में जल नल योजना लाकर दी है।
 काकू ने कहा कि जलाडी में जलाडी हार से गांव खर्ट तक बन्डेर खड्ड पर पुल लाकर दिया काम युद्ध स्तर पर है दौलतपुर, जलाडी , दुगियाल गांव में  2 करोड़ रुपए से व ढूंढणी माता से घट्टा में 1 करोड़ 75 लाख से व  घट्टा, चोंदा,धमेड, चेलियां गांव में 2.50 करोड़ रुपए से नई सड़क बना कर दी 11 करोड़ रुपए से अटल बिहारी वाजपेई तकीपुर कॉलेज का निर्माण करवा कर दिया अब कुल्थी सपड़ी से चोंदा गांव तक नई सड़क का निर्माण किया जा रहा है।
जिसका एक करोड़ रुपए खर्चा आएगा कुल्थी से कोई गांव तक सड़क व ओल्ड डिस्पेंसरी सड़क व जटेहड से जन्यानकड व जन्यानकड से संगम सड़क व कुल्थी से जटेहड सड़क मेरे समय काल में निकली गई थी, लेकिन राजनीतिक कारणों से दबा दी गई थी। अब मैं फॉरेस्ट विभाग से मंजूरी लेकर आया हूं अब इन सड़को का निर्माण करवाया जायेगा। काकू ने कहा कि कांगड़ा विधानसभा के हर क्षेत्र मे थोक में विकास करवाया जा रहा है। जनता के घर दरवार विकास पहुंचाया जा रहा है सड़के चकाचक की जा रही है अब कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र मे विकास रंगत नजर आ रहा है आगे भी विकास जारी रहेगा।