Cabinet : कोरोना के मद्देनजर सरकार ने टाला शीतकालीन सत्र

हालात सुधरे तो 18 मार्च तक कभी भी बुलाया सकता है सेशन

उज्जवल हिमाचल। शिमला

प्रदेश में कोरोना के बढ़ते हुए मामलों के मद्देनजर सरकार ने शीतकालीन सत्र को टाल दिया है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में आयोजित मंत्रिमंडल बैठक में सत्र का रद्द करने का निर्णय लिया गया है। इस तरह काफी समय से शीतकालीन सत्र पर लगे प्रश्नचिन्ह पर पूर्णविराम लग गया है। मंत्रिमंडल की बैठक की जानकारी देते हुए मंत्री सुरेश भारद्वाज ने बताया कि कोरोना के चलते शीतकालीन सत्र जो धर्मशाला में होना था उसे राज्यपाल की संस्तुति पर रोक दिया गया है। उन्होंने बताया कि 18 मार्च तक कभी भी सत्र बुलाया जा सकता है।

  • शादी समारोह में अगर 50 से ज्यादा लोग एकत्र हुए तो पांच हजार होगा जुर्माना
  • किसी भी समारोह के लिए अब एसडीएम से अनुमति अनिवार्य
  • मंत्री, सांसद और एमएलए 15 दिसंबर तक सभी कार्यक्रम वर्चुअल करेंगे

उन्होंने बताया कि बैठक में कोविड को लेकर प्रस्तुति दी गई। उन्होंने बताया की अब सामाजिक समारोह में 50 लोगों की संख्या निश्चित की गई है। संक्रमण को देखते हुये ये निर्णय लिया गया है। समारोह में अगर 50 से ज्यादा लोग अगर इकठ्ठे होते हैं तो पांच हजार के जुर्माने के साथ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। किसी भी समारोह के लिए अब एसडीएम से अनुमति लेनी होगी।

उन्होंने बताया कि मंत्री, सांसद और एमएलए 15 दिसंबर तक सभी कार्यक्रम वर्चुअल करेंगे। बता दें कि हिमाचल विधानसभा का शीतकालीन सत्र धर्मशाला तपोवन में 7 दिसंबर से 11 दिसंबर तक प्रस्तावित था।