झूठ बोलने में कौल सिंह हैं माहिर, कोई नहीं कर सकता इनका मुकाबला: सीएम

उमेश भारद्वाज। मंडी

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने अपने मंडी दौरे के दौरान वरिष्ठ कांग्रेसी नेता ठाकुर कौल सिंह पर जुबानी हमला बोला है। शनिवार को औट में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि वरिष्ठ कांग्रेसी नेता कौल सिंह ठाकुर झूठ बोलने में माहिर हैं और झूठ में उनका कोई मुकाबला नहीं कर सकता है।

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि सांसद प्रतिभा सिंह के मंडी दौरे के दौरान आयोजित प्रेस वार्ता में पूर्व मंत्री कौल सिंह ठाकुर ने मंडी के घोगर धार में हवाई अड्डे को लेकर एक हास्यास्पद बयान देकर अपनी ही फजीहत करवाई। जबकि, आज दिन तक प्रदेश में हवाई अड्डे के लिए किसी भी प्रकार का सर्वे पूर्व की सरकारों में नहीं हुआ था।जनसभा के दौरान मुख्यमंत्री ने कांग्रेसी नेताओं \ पर कड़ा प्रहार करते हुए कहा कि पहले कांग्रेसी नेता भाजपा से बहुत सवाल करते थे। कोरोना काल के दौरान भी कांग्रेसी नेताओं ने प्रदेश सरकार सरकार पर कई सवाल उठाए थे। उन्होंने कांग्रेसी नेताओं पर तंज कसते हुए कहा कि 25 जनवरी को प्रदेश सरकार ने कांग्रेसियों को बिजली का झटका देकर उनकी बोलती बंद कर दी है।

सीएम ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की मौजूदा प्रदेश सरकार ने 4 वर्षों में बेहतर कार्य कर दिखाया है। जबकि कांग्रेस पार्टी कई वर्षों तक सत्ता में रहने के बाद भी नहीं कर पाई है। उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार ने गरीबों के हितों को ध्यान में रखते हुए 60 यूनिट तक बिजली मुफ्त देने का ऐलान कर 11 लाख परिवारों को सीधा लाभ दिया है।

वहीं, अपने वक्तव्य में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने फोरलेन की जद में आए लोगों को उचित मुआवजा दिलाने की भी बात कही। जयराम ठाकुर ने कोरोना महामारी को लेकर जारी प्रतिबंधों में छूट देने के भी संकेत दिए। इससे पूर्व अपने दो दिवसीय दौरे के पहले दिन मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने द्रंग विधानसभा क्षेत्र के हणोगी में 21।50 करोड़ रुपये की लागत से बनाए जा रहे पुल के निमार्ण कार्य की प्रगति का जायजा लिया।

मुख्यमंत्री ने थलौट में लोक निर्माण विभाग के मंडल कार्यालय का शुभारंभ किया। लोक निर्माण विभाग का मंडल खुलने से पनारसा, बालीचौकी और पंडोह-झिरिड़ी की सभी पंचायतें लाभान्वित होंगी। इसके अलावा सीएम ने औट में 1।15 करोड़ रूपये की लागत से बनाए जाने वाली बचत समिति की दुकानों के निर्माण कार्य का शिलान्यास और हणोगी में बन रही फोरलेन टनल का निरीक्षण भी किया।