जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा अब 16 मई को

उमेश भारद्वाज। मंडी

जवाहर नवोदय विद्यालय पंडोह के प्रधानाचार्य डीके सिंह ने बताया कि सत्र 2021 में 6वीं कक्षा में प्रवेश के लिए होने वाली प्रवेश परीक्षा अब 16 मई, 2021 को आयोजित की जाएगी। उन्होंने बताया कि पहले यह प्रवेश परीक्षा 10 अप्रैल को निर्धारित की गई थी, लेकिन प्रशासनिक कारणों से नवोदय विद्यालय समिति ने इसे अब 16 मई, 2021 को करवाने का निर्णय लिया है।