शक्तिपीठ ज्वालामुखी में झंडा रस्म व जयकारों से शुरू होंगे नवरात्र

पंकज शर्मा। ज्वालामुखी

शक्तिपीठ ज्वालामुखी में शनिवार को पारंपरिक झंडा रस्म के साथ शरद नवरात्र आरंभ हो जाएंगे। इसी के चलते मंदिर न्यास ने श्रद्धालुओं के लिए व्यापक प्रबंध किए हैं, ताकि कोई असुविधा न हो। मंदिर में तैयारियों पर जोर दिया जा रहा है और सजावटी रंग-बिरंगी लाइट्स व फूलों को लगाने का भी कार्य किया जा रहा है। मंदिर अधिकारी जगदीश शर्मा ने नवरात्रों संबंधी जानकारी देते हुए बताया कि ज्वालामुखी मंदिर में कल यानी शनिवार से शरद नवरात्रों का आरंभ होगा। इसी के चलते व्यापक प्रबंध किए गए हैं।

दिव्यांग श्रद्धालुओं को दर्शनों के लिए लाइन में नहीं लगाना पड़ेगा, उनके लिए अलग वैकल्पिक मार्ग का प्रावधान किया गया है। एसडीएम धनवीर ठाकुर ने बताया की मंदिर में आने वाले सभी श्रद्धालुओं को एसओपी के तहत ही दर्शन करवाए जाएंगे और बाहर निकलने के लिए तीन गेट बनाए गए हैं। सबसे पहले श्रद्धालुओं का पंजीकरण पुराने बस स्टैंड में होगा जहां नवरात्रों के दौरान तीन काउंटर लगाए जाएंगे। सभी का थर्मल स्कैन होगा।

श्रद्धालु मास्क व सोशल डिस्टनेंस में ही दर्शन करेंगे। मंदिर में स्वास्थ्य कर्मी व डॉक्टर जब तक मंदिर खुला रहेगा। हर प्रकार की दवाइयां उनके पास उपलब्ध होंगी। मंदिर मार्ग नंबर-1 पर वाहनों की आवजाही पूर्णतया प्रतिबंधित रहेगी। श्रद्धालु मंदिर में परिक्रमा करते हुए शयन भवन से पीछे से होते हुए जिगजैग द्वारा मंदिर में दर्शन को पहुंचेंगे।