डाईट परिसर में JBT प्रशिक्षुओं का धरना

उज्जवल हिमाचल ब्यूराे। सोलन

जेबीटी प्रशिक्षु बीएड की एंट्री से खफा है, जिसके चलते शनिवार को प्रशिक्षुओं ने डाईट परिसर में धरना-प्रदर्शन किया। उन्होंने सरकार से मांग की कि वह पहले की तरह प्रावधान किया जाए, ताकि उनका भविष्य सुरक्षित रह सके। जेबीटी प्रशिक्षुओं ने परीक्षाओं व कक्षाओं का बहिष्कार किया व शहर भर में रैली निकाल कर प्रदर्शन किया।

यह भी देखें : हिमाचल में कर्मचारियों को नया पे-कमीशन देने का सीएम ने किया ऐलान, आउटसोर्स कर्मियों के लेकर कही ये बात…

अपनी व्यथा बताते हुए जेबीटी प्रशिक्षुओं ने कहा कि सरकार उनके पक्ष में फैसला करें, ताकि उनके हितों की रक्षा हो सके। उन्होंने कहा कि जेबीटी करने का क्या लाभ होगा जब बीएड वाले को अनुमति मिल चुकी है। उन्होंने कहा कि इससे बेहतर है कि जेबीटी को समाप्त कर दिया जाए। अन्यथा उनके हितों की रक्षा की जाए। प्रशिक्षुओं ने उनके पक्ष में फैसला नहीं आने तक आंदोलन की चेतावनी दी है।