JOA (जेओए) की परीक्षा में सामने आया नकल का मामला

उमेश भारद्वाज। मंडी

जूनियर ऑफिस असिस्टेंट (आईटी) की रविवार को आयोजित हुई परीक्षा में प्रदेश भर में लाखों अभ्यर्थियों के द्वारा अपना भाग्य अजमाया गया, लेकिन सरकारी नौकरी पाने की चाह में परीक्षा के दौरान प्रश्न पत्र को हल करने के लिए नकल करने का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। मामला मंडी जिला के सुंदरनगर में परीक्षा केंद्र राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला महादेव का है, जहां केंद्र में परीक्षा दे रहे तीन अभ्यार्थियों ने एक युवती पर नकल करने का आरोप लगाया गया है।

उन्होंने सेंटर में मौजूद अध्यापकों पर भी युवती का साथ देने की बात कही गई है। अभ्यार्थियों का कहना है कि परीक्षा के दौरान हाल नंबर-2 में एक युवती पानी-पीने के लिए गई थी। जब वह लौटी तो उसके प्रश्न पत्र में एक कागज रखा हुआ था। जिसे युवती बार-बार देख कर परीक्षा दे रही थी। अभ्यार्थियों का आरोप है कि उन्होंने युवती से उस कागज को छीना, तो उसमें परीक्षा के संबंधित कई प्रशनों ने उत्तर थे। जिस पर उन्होंने परीक्षा हाल में मौजूद अध्यापकों को इस बारे अवगत करवाया, लेकिन उन्होंने मामले को टालने का प्रयास किया।

हंगामा होने पर मौके पर बीएस एल पुलिस थाना को भी सूचना दी गई और थाना प्रभारी राजकुमार के नेतृत्व में मौके पर पुलिस बल मौजूद रहा। मामले को लेकर स्कूल प्रबंधन ने एसडीएम को इस बारे सूचित किया। मौका पर एसडीएम सुंदरनगर राहुल चौहान ने पहुंच कर दोनों पक्षों के बयान दर्ज करवाए गए है, जिसे अधीनस्थ सेवाएं चयन बोर्ड को आगामी कार्रवाई के लिए भेज दिया गया है।