ऊना में इस दिन ये कंपनी दे रही युवाओं को रोजगार का मौका…!

उज्ज्वल हिमाचल। ऊना

आईएफएम फिनकोच द्वारा 19 जून को प्रातः 10 बजे जिला रोजगार कार्यालय ऊना में साक्षात्कार का आयोजन किया जा रहा है। साक्षात्कार में कासा सेल्ज़ अधिकारी के 100 पद और ब्रांच रिलेशन ऑफिसर के 50 पद भरे जाएंगे। यह जानकारी जिला रोजगार अधिकारी सुरेंद्र शर्मा ने दी। उन्होंने बताया कि इन पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता ग्रेजुएशन पास और आयु सीमा 21 से 26 वर्ष होना अनिवार्य होगा। इसके अलावा चयनित अभ्यर्थियों को 20 हजार प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा।

सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि योग्य तथा इच्छुक अभ्यार्थी अपनी योग्यता प्रमाण पत्र, जन्म तिथि, रोजगार कार्यालय पंजीकरण कार्ड, हिमाचली बोनाफाइड, आधार कार्ड, दो पासपोर्ट साईज़ फोटो, मूल प्रमाण पत्र एवं बायोडाटा की कॉपी सहित साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं। अधिकारी जानकारी के लिए 98157-03430 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

ब्यूरो रिपोर्ट ऊना

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें

Please share your thoughts...