समाजसेवी संजीव भंडारी ने बांटी लाखों की सौगात

जतिन लटावा। जोगिंद्रनगर

युवक मंडल सिमसा के द्वारा महिला सम्मान दिवस का आयोजन माता सिमसा के दरवार में किया गया। इस आयोजन में बतौर मुख्यातिथि समाजसेवी संजीव भंडारी और उनकी धर्मपत्नी मधुबाला भंडारी उपस्थित रहे। उन्होंने सबसे पहले माता सिमसा के दरवार में आशीर्वाद लिया और माता सिमसा के जयकारों से कार्यक्रम की शुरुआत की। कार्यक्रम के शुरुआत युवक मंडल सिमसा के प्रधान रविंदर जस्वाल ने मुख्यातिथि को टोपी पहनाकर की।

DC सदस्य सुरेश राणा और अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहे। ग्राम पंचायत प्रधान विवेक जस्वाल ने अपने भाषण में सबसे पहले समाजसेवी संजीव भंडारी का धन्यवाद् किया जो युवक मंडल सिमसा के एक बार बोलने पर ग्राम पंचायत सिमसा में पहुंचे। और माता सिमसा से यही दुआ मांगी की समाजसेवी संजीव भंडारी इसी प्रकार अपने इस मातृशक्ति सम्मान और युवाओं को नशे से दूर रहने की जो मुहीम छेड़ी हुई है वो इसी तरह आगे बढ़ती रहे। संजीव भंडारी जी ने युवक मण्डल के भवन के लिए एक लाख इक्कावन हजार।

युवक मंडल सिमसा को इक्कीस हजार महिला मंडल सिमसा को इक्कीस हजार और युवक मण्डल और ग्राम पंचायत सिमसा के प्रधान विवेक जस्वाल की मांग पर एक लाख रुपये खेल के मैदान के विकास के लिए दिए। और चारपरिवारों से आये हुए गरीबी रेखा से निचे के लोगों को पांच-पांच हजार रुपये नगद दिए। संजीव भंडारी ने सभी लोगों को सम्बोधित करते हुए सभी का धन्यवाद् किया की जिन्होंने उनकी इस मुहीम में सहयोग दिया और इस कार्यक्रम को सफल बनाया।