सेना में शामिल हाेना ताे डिफेंस अकादमी करें ज्वाइन

एसके शर्मा। हमीरपुर

हमीरपुर के युवाओं देश की सेवा का जज्बा कूट-कूट कर भरा है। इसलिए हमीरपुर सेना में भर्ती होने के लिए दिन रात सड़कों पर पसीना बहाते देखा जा सकता है। हमीरपुर के युवा ग्रामीण क्षेत्रों में भर्ती के लिए जी तोड़ मेहनत करते नजर आते हैं। भर्ती में युवाओं को किसी भी तरह की परेशानी न हो इसको लेकर हमीरपुर जिला के गांव जसाई में सुनील डिफेंस अकादमी खोली गई है, जिसमें कि युवाओं को आर्मी भर्ती की ट्रेनिंग दी जाती है। ये अकादमी पिछले तीन वर्षाें से खुली है। आर्मी की ट्रेनिंग के लिए 100 से ज्यादा युवा भर्ती के लिए आते हैं। इस अकादमी में लगभग 25 युवा आर्मी में भर्ती भी हुए हैं।

इस अकादमी के ऑनर ने सुनील ने बताया वह स्वयं सेना में भर्ती होकर देश की सेवा करना चाहते थे, लेकिन वह किन्हीं कारणों से भर्ती नहीं हो पाए, लेकिन मन में देश की सेवा करने का जज़्बा दिल में रहा और क्षेत्र के युवाओं के लिए भर्ती ट्रेनिंग अकादमी खोल दी। इस अकादमी से दो दर्जन से अधिक युवा प्रशिक्षण प्राप्त कर सेना भर्ती हो चुके हैं। भर्ती ट्रेनेर नागेश शर्मा ने बताया कि वह इस अकादमी में कभी-कभी आते हैं। उन्होंने कहा कि इस अकादमी में बच्चों को ग्राउंड व टैस्ट की तैयारी करवाई जाती है। उन्होंने कहा कि लगभग 100 बच्चा इस अकादमी में ट्रेनिंग के लिए आता है। उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि इस बार सौ का सौ बच्चा ही भर्ती में सिलेक्ट हो जाएगा।

अकादमी के ऑनर सुनील ने बताया कि वह जेवीटी टीचर हैं, लेकिन उनका सपना आर्मी में भर्ती होना था। कुछ कारणों की वजह से वह आर्मी में भर्ती नहीं हा पाए । उन्होंने कहा कि पिछले तीन वर्षाें से अकादमी में युवाओं को भर्ती की ट्रेनिंग देते आ रहे हैं और 25 से ज्यादा युवा आर्मी में भर्ती भी हुए है। सुनील ने बताया कि सुबह छ बजे से 9 बजे तक ग्राउंड तैयारी करवाई जाती है, उसके बाद टैस्ट की तैयारी करवाई जाती है।

अकादमी के ओनर सुनील ने कहा अकादमी की फीस नाम मात्र है, ताकि जो गरीब परिवार का बच्चा है, वो भी इस अकादमी में ट्रेनिंग ले सके। सुनील ने कहा कि अगर कोई ज्यादा ही गरीब परिवार का बच्चा है, जो कि फीस नहीं दे सकता है, उनको मुक्त में आर्मी टैस्ट की तैयारी व ग्राउंड की तैयारी करवाते हैं, ताकि वो भी आर्मी में जा सके।