डीसी से मीटिंग के बाद ट्रक यूनियन से की संयुक्त बैठक

सुरिंद्र सिंह साेनी। नालागढ़

औद्योगिक क्षेत्र बद्दी बरोटीवाला नालागढ़ ट्रक यूनियन को लेकर हिमाचल हाई कोर्ट द्वारा दिए गए फैसले के बाद आज ट्रक यूनियन पदाधिकारियों ने बद्दी ट्रक यूनियन के प्रांगण में आज संयुक्त बैठक की, जिसमें सभी यूनियन के मेंंबर्स को शांति बनाए रखने की अपील की और साथ ही यूनियन हाईकोर्ट के आदेशों पर कानून के दायरे में रहकर सभी यूनियन के पदाधिकारियों से विचार-विमर्श किया जा रहा है।

वहीं, यूनियन के प्रधान विद्यारत्न ने बताया कि हाई कोर्ट द्वारा दिए गए फैसले का वे लोग सम्मान करते हैं, लेकिन वह कानूनी तौर पर अपनी लड़ाई जारी रखेंगे और उन्होंने कहा की वे कानूनी सलाह लेंगे, लेकिन वे ट्रक यूनियन को टूटने नहीं दे सकते। उन्होंने कहा इस ट्रक यूनियन में लगभग 10,000 ट्रक हैं, जिनके साथ लगभग दो लाख परिवार जुड़े हुए हैं। ट्रक यूनियन का टूटना दो लाख परिवारों के घरों की रोटी छीनना है, लेकिन वे कानून के दायरे में रह कर यूनियन के लिए लड़ेंगे।