ऑनलाइन प्रतियोगिता से होगा जूनून डांस का सीजन-2 का आगाज़

अंकित वालिया। कांगड़ा

जिला कांगड़ा में जूनून डांस का सीजन-2 होने जा रहा है, जो कि कांगड़ा के डांसर मंच अनिल कुमार के द्वारा करवाया जा रहा है और वह खुद ही इसका सारा कार्यकाल संभाले हुए हैं। उन्हें जूनून डांस का सीजन-1 की बड़ी कामयाबी के बाद सीजन-2 में भी बहुत बड़ी कामयाबी मिली है और जूनून डांस का क्रेज बच्चों में एक बार फिर से सर चढ़ कर बोला। इसमें बच्चों ने एक एक करके बढ़िया वीडियो बनाकर भेजी है। लॉकडाउन के चलते कांगड़ा डांसर मंच ने बच्चों के जज्बे को सलामत रखा और बच्चों के हुनर को एक ऑनलाइन पलटफोर्म दिया।

अब तक जुनून डांस का सीजन -2 में 120 बच्चों ने ऑनलाइन ऑडिशन दिया है। ऑनलाइन ऑडिशन की तिथि
ख़त्म होने के बाद भी बच्चों के वीडियो आना बंद नहीं हुए। जिनके लिए अब वाइल्ड कार्ड एंट्री में बच्चों को मौका दिया गया है। इसमें कांगड़ा, नगरोटा बगवां, बैजनाथ, पालमपुर, जोगिंदरनगर, शाहपुर, हारचकियां, सोलन, शिमला, देहरा, हमीरपुर, धर्मशाला, होशियारपुर, ज्वालाजी, चंडीगढ़, लुधियाना, मोहाली, जालंधर, सिरमौर व चंबा से बच्चों ने अपना ऑडिशन दिया।

जूनून डांस का सीजन-2 में 1 सितंबर से 38 प्रतिभागी होंगे आमने सामने: अपने हुनर से देंगे एक-दूसरे को टकर। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी बच्चों को सम्मानित भी किया जाएगा। सभी समूह में प्रथम स्थान, दूसरा स्थान, तीसरा स्थान और कॉउंसलेशन स्थान रहेगा। फाइनलिस्ट में पोहंचने वाले सभी बच्चो को प्राइज भी दिया जाएगा।