ज्वालामुखी बजरंग दल-विश्व हिंदू परिषद ने मनाई गीता जयंती

उज्जवल हिमाचल। ज्वालमुखी

उपमण्डल ज्वालामुखी के अंतर्गत पड़ते एक निजी होटल में बजरंग दल एवम विश्व हिंदू परिषद संगठनात्मक जिला देहरा के तत्वधान में गीता जयंती के पावन पर्व पर शौर्य संचलन का भव्य आयोजन किया गया। साथ ही इस मौके पर विश्व हिंदू परिषद के प्रांत सहमंत्री पंकज भारती मुख्यतिथि के तौर पर उपस्थित रहे वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष पवन बजरंगी द्वारा की गई है साथ ही कुलदीप राणा विभाग सहमंत्री विशेष तोर पर उपस्थित रहे। इस दौरान पंकज गुलेरिया ने तमाम कार्यकर्ताओ को सम्बोधित करते हुए गीत जयंती व शौर्या दिवस के पावन पर्व की बधाई देते हुए आये हुए संग़ठन के कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन किया।

साथ ही विश्व हिंदू परिषद जिलाध्यक्ष पवन बजरंगी ने कहा कि सनातन धर्म के अनुयायियों के लिए आज का दिन बहुत ही विशेष है क्योकिं विश्व का मार्गदर्शन करने वाली श्रीमद भागवत गीता की जयंती हिन्दू मान्यताओं के अनुसार मनाई जाती है। वैसे तो किसी धर्मग्रन्थ की जयंती विश्वभर में नहीं मनाई जाती है लेकिन गीता की उतपत्ति श्री हरि भगवान कृष्ण के मुखारविंद से प्रकट हुई है और अन्य ग्रन्थ किसी व्यक्ति द्वारा रचे या संकुलित किये गए हैं।

इसीलिए गीत जयंती मनाने पुरातन काल से चलन चलता आ रहा है क्योकिं यह भगवान श्री कृष्ण के श्री मुख से प्रकट हुई है। इस दौरान जिला कार्याध्यक्ष प्रशांत शर्मा, कोषाध्यक्ष मुनीश सूद, बजरंग दल जिला संयोजक मुनीश गुलेरिया, देहरा प्रखंड संयोजक लक्की राणा, वरिष्ठ कार्यकर्ता तरलोक चन्द शर्मा, जिला विशेष सम्पर्क प्रमुख देशराज, कुलदीप राणा, स्वामी विश्वनाथ इत्यादि गणमान्य उपस्थित रहे।