ज्वालामुखी पुलिस ने एक माह में वसूला लाखों रुपए जुर्माना

Jwalamukhi police fined lakhs of rupees in a month
ज्वालामुखी पुलिस ने एक माह में वसूला 7 लाख 40 हजार 300 रुपये जुर्माना कोटपा एक्ट, ट्रैफिक उल्लंघन, अवैध खनन व ड्रंक एंड ड्राइव के चालान शामिल

ज्वालामुखीः ज्वालामुखी उपमंडल में यातायात नियमों का उल्लंघन करना वाहन चालकों की आदत बन चुकी है। इसे वाहन चालकों में जागरूकता की कमी कहा जा सकता है जिस पर पुलिस ने शिकंजा कसते हुए अगस्त माह में 7 लाख 40 हजार 300 जुर्माना वसूला है। ट्रैफिक पुलिस के अगस्त माह की रिपोर्ट के आंकड़े यही कुछ कह रहे हैं।

ट्रैफिक पुलिस की अगस्त माह की रिपोर्ट के अनुसार ज्वालामुखी, रक्कड़ व खुंडिया क्षेत्र में कुल मिलाकर 1400 वाहन चालकों के चालान किए गए हैं तथा इन वाहन चालकों से 6 लाख 46 हजार 500 रुपए जुर्माना वसूला गया है और कुछ केस न्यायालय में भुगतान के लिए भेजे गए।

यह भी पढ़ेंः प्रेमिका से नहीं हुई शादी तो युवक ने किया सुसाइड!

लेकिन इसके बावजूद बिगड़ैल चालक ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने से बाज नहीं आ रहे हैं। वहीं, अवैध खनन के 24 चालान किए गए व 93 हजार 800 रुपए का जुर्माना इकठ्ठा किया गया। लेकिन इसके बावजूद शहर की सड़कों पर वाहन चालकों द्वारा ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करना जारी है। ट्रैफिक पुलिस की रिपोर्ट के अनुसार इस माह ड्रंक एंड ड्राइव व कोटपा एक्ट के तहत भी चालान किये गए हैं। कुल मिलाकर पुलिस ने 7 लाख 40 हजार 300 रुपये जुर्माना वसूला है।

ज्वालामुखी डीएसपी चन्द्रपाल सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि सभी को नियमां की पालना करना आवश्यक है जो नियमों की अवहेलना करते हुए पाया जाएगा उसके विरुद्ध कार्यवाही अमल में लाई जाएगी, इसलिए प्रसाशन का सहयोग करें और सभी नियमों का पालन करें। उन्होंने बताया ज्वालामुखी, रक्कड़ व खुंडिया थाना पुलिस ने अगस्त माह में 7 लाख 40 हजार 300 रुपए जुर्माना वसूला है।

संवाददाताः पंकज शर्मा।

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें।