राजा वीरभद्र सिंह की कलश महायात्रा पहुंची ज्वालामुखी, भावुक हुए पूर्व विधायक संजय रतन

पंकज शर्मा। ज्वालामुखी

पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की कलश महामानव महायात्रा ज्वालामुखी पहुंची। सैकड़ों कार्यकर्ता व क्षेत्र के लोगों ने पूर्व मुख्यमंत्री राजा वीरभद्र सिंह की तस्वीर पर फूल अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। यह यात्रा भडोली से ज्वालामुखी तक निकाली गई।

यह भी पढ़े : दो दशकों बाद अफगानिस्तान में फिर बढ़ने लगा तालिबान

ज्वालामुखी के पूर्व कांग्रेस विधायक संजय रत्न ने कहा कि आज मैं राजा साहब को अंतिम बार नम आंखों से रिसीव कर रहा हूं। उन्होंने कहा कि राजा साहब मेरे पिता की तरह थे और मेरे राजनीतिक गुरु भी थे और ज्वालामुखी विधानसभा क्षेत्र में जो भी विकास हुआ है सभी राजा साहब की देन है । 17 जुलाई को पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह का कलेश्वर महादेव में अस्थिकलश विसर्जन किया जाएगा।