ज्वाली के आयुष विभाग ने नशे के दुष्परिणाम के बारे में बच्चों को किया जागरूक 

उज्ज्वल हिमाचल। ज्वाली

उपमंडल ज्वाली के आयुष विभाग के उपमंडल आयुष विभाग के चिकित्सा अधिकारी श्री मति रितु चौधरी के आदेशानुसार नशा मुक्ति अभियान के अंतर्गत नशे के दुष्प्रभाव के बारे में डॉक्टर आरती बाहु और डाक्टर रेखा शर्मा द्वारा दिनांक 16-09-2023 को राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ज्वाली और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय फतेहपुर में नशा मुक्ति अभियान के तहत दोनों विद्यालयों में नशे के विरुद्ध अभियान के अंतर्गत नशे से होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में बच्चों को जागरूक किया उन्होंने अपनी जानकारी में यह बताया गया कि हमे नशे से दूर रहना चाहिए।

यह भी पढ़ेः सोमवार से शुरू होगा प्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र

लोग शराब, सिगरेट, बीड़ी और अन्य नाले पर्दाथों का प्रयोग करके अपने बहुमूल्य जीवन को खत्म कर लेते हैं। हमे इससे दूर रहना चाहिए इनके प्रयोग से होने वाले दुष्परिणाम बहुत ही ज्यादा भयंकर हैं। उन्होंने बच्चों को कहा कि शराब का अत्याधिक मात्रा में प्रयोग करने से लीवर कैंसर, बीड़ी सिगरेट पीने से फेफड़ों का कैंसर होता है। उन्होंने कहा की हमे स्वयं भी बचना चाहिए और समाज को भी जागरूक करना चाहिए कि जीवन चुने नशा नहीं। इस अवसर पर आयुष विभाग के दोनों चिकित्सकों डॉक्टर आरती बाहु और डाक्टर रेखा शर्मा उपस्थि रहीं।

संवाददाताः चैन गुलेरिया

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें