काजोल ने 93 प्रतिशत अंक लेकर हासिल किया पहला

कार्तिक। बैजनाथ

प्रदेश शिक्षा बोर्ड द्वारा घोषित दसवीं के परीक्षा परिणामों में बैजनाथ में स्कूलों का परिणाम सराहनीय रहा। ब्रेन बूड्ज स्कूल बैजनाथ के प्रिसींपल विशाल पठानिया ने बताया कि उनके स्कूल की छात्रा काजल राणा ने 92 प्रतिशत अंक लेकर पहला, सरिया कटोच 91 प्रतिशत लेकर दूसरे व परिणीता 91 प्रतिशत अंक लेकर तीसरे स्थान पर रही। इस उपलब्धि पर स्कूल के निदेशक मुनीश्वर कटोच व प्रिसींपल अनिल शर्मा ने सभी विद्यार्थियों, अनुभवी स्टॉफ व अभिभावकों को बधाई दी है।

इसके अलावा अंबिका पब्लिक स्कूल बैजनाथ में ही परिणाम शत-प्रतिशत रहा। स्कूल के प्रधानाचार्या कंचन सुग्गा व निदेशक साहिल सुग्गा ने बताया कि उनके स्कूल में छात्रा काजोल ने 93 प्रतिशत अंक लेकर पहला, स्नेहा ने 87 प्रतिशत अंक लेकर दूसरा व संजना ने 82 प्रतिशत अंक लेकर तीसरा स्थान हासिल किया है। इसके अलावा कक्षा के सभी 20 बच्चों ने 60 प्रतिशत से उपर अंक लेकर स्कूल व अपने अभिभावकों का नाम रोशन किया है।

भारती विद्यापीठ स्कूल बैजनाथ की छात्रा ने हिमाचल प्रदेश शिक्षा बोर्ड दसवीं कक्षा के परिणाम में प्रदेश भर में मेरिट में नौवां स्थान लेकर साथ बैजनाथ का नाम रोशन किया है। भारती विद्यापीठ स्कूल के निदेशक नवनीत डोगरा ने बताया कि पूर्व की भांति स्कूल में मेरिट का सिलसिला बरकरार रहा। इस बार स्कूल की छात्रा शिविका भारद्वाज ने 683 अंक लेकर प्रदेशभर में नौवां स्थान हासिल किया है।

उन्होंने बताया कि स्कूल का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा तथा 32 बच्चों ने 90 फ़ीसदी से ज्यादा अंक प्राप्त किए । उन्होंने बच्चों की इस उपलब्धि पर अभिभावकों तथा स्कूल अध्यापकों को बधाई दी है तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए मैरिट में रही शिविका भारद्वाज को स्कूल की ओर से 20 हजार रुपए देने की घोषणा की है।