कल्याण भंडारी को ‘आम आदमी पार्टी’ में बड़ी जिम्मेदारी

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा

आम आदमी पार्टी में शामिल प्रदेश स्कूल लेक्चरर यूनियन के पूर्व राज्य अध्यक्ष व राज्य महासचिव कल्याण भंडारी को पार्टी ने कांगड़ा-चंबा जोन के महामंत्री की जिम्मेदारी सौंपी है। पहली सितंबर 2020 में दिल्ली से हिमाचल प्रदेश आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी रतनेश गुप्ता ने पार्टी की टोपी पहना कर उन्हें शामिल किया गया था। इस अवसर पर पार्टी के प्रदेश संयोजक एनएस पटियाल, संगठन सचिव सुरेश कुमार गिज्जू, सचिव सुदेश कुमार, कांगड़ा चंबा जोन के अध्यक्ष एडवोकेट राजिंद्र घोगरा, संगठनात्मक जिलों के संयोजक तथा विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों के प्रभारी मौजूद थे।

कांगड़ा-चंबा जोन का महामंत्री बनाया

भंडारी के संगठनात्मक अनुभव को देखते हुए उन्हें एक बड़ी जिम्मेदारी दी है। पार्टी के राज्य नेतृत्व ने उनको कांगड़ा-चंबा जोन का महासचिव नियुक्त किया है। कल्याण भंडारी ने अपनी नियुक्ति के लिए आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल, प्रदेश प्रभारी रत्नेश गुप्ता, प्रदेश अध्यक्ष एनएस पटियाल व राज्य के अन्य शीर्ष नेताओं का आभार जताया है और कहा है कि वे अपनी ओर नेताओं की आशाओं पर खरा उतरने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। गौरतलब है कि रिटायर्ड प्रिंसिपल कल्याण भंडारी समाजसेवा में एक जानामाना नाम है।