11.66 ग्राम चिट्टे व 45 लीटर अवैध शराब के साथ 3 काबू

कांगड़ाः हिमाचल प्रदेश में बढ़ते नशा तस्करों के मामले चिंता का कारण बने हुए हैं। आए दिन कई नशा तस्कर पुलिस के हत्थे चढ़ते रहते है। ताजा 2 मामले कांगड़ा जिला के हैं। जहां पुलिस ने 2 अलग-अलग मामलों में सफलता हासिल की है। कांगड़ा जिले के अंतर्गत 2 अलग-अलग मामलों में पुलिस ने चिट्टे व शराब के साथ 3 लोगों को गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक, पहले मामले में नशा निवारण कमेटी शाहपुर ने 2 लोगों 11.66 ग्राम चिट्टे के साथ पकड़ कर पुलिस के हवाले किया है।

यह भी पढ़ेंः IPL चेयरमैन ने कहा अगले साल से होंगी महिला IPL की शुरुआत, भिड़ेंगी पांच टीमें

दूसरे मामले में रैहन पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर शनिवार शाम को सोहर गांव में एक घर से 45 लीटर अवैध शराब बरामद करने में सफलता पाई है। रैहन पुलिस ने उक्त कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की। शनिवार दोपहर बाद चौकी प्रभारी नरेश कुमार, हैड कांस्टेबल विकास पठानिया, कांस्टेबल लेख राज व महिला कांस्टेबल लक्ष्मी की संयुक्त टीम ने कवि कुमार निवासी गांव सोहर डाकघर गुरियाल तहसील फतेहपुर के घर पर दबिश दी।

ऐसे में तलाशी अभियान के दौरान घर के एक कमरे में अवैध रूप से रखी 45 लीटर शराब बरामद की गई। चौकी प्रभारी नरेश कुमार ने बताया कि पुलिस ने आरोपी कवि कुमार के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकद्दमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।

संवाददाताः ब्यूरो कांगड़ा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।