आशा कार्यकर्ताओं ने मांगाें काे लेकर SDM के माध्यम से PM व CM काे भेजा ज्ञापन

इंदूबाला। धीरा

आशा वर्कर संगठन संबंधित भारतीय मजदूर संघ ने आशा कार्यकर्ताओं की समस्याओं के संबंध में एसडीएम धीरा विकास जमवाल के माध्यम से प्रधानमंत्री भारत सरकार व मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश को ज्ञापन भेजा। जिसमें आशा कार्यकर्ताओं ने कहा कि भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के द्वारा पूरे देश में लगभग 25 हजार आशा कार्यकर्ता कार्यरत हैं। जो ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में लोगों को स्वास्थ्य संबंधी जानकारी, टीकाकरण, स्वच्छता, जच्चा बच्चा देखभाल, संस्थागत प्रसव आदि के अलावा राज्य सरकार इनसे कई अन्य कार्य संचालित करवा रही है।

डीएवी कॉलेज बनीखेत में ऑनलाइन एडमिशन फॉर्म भरने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें…

केंद्र व राज्य सरकार के मिलाकर 2 दर्जन से अधिक कार्य आशा वर्कर करती हैं। लेकिन इसके बदले उन्हें कोई मानदेय अथवा कोई वेतन नहीं दिया जाता, बल्कि अल्प प्रोत्साहन राशि का भुगतान किया जाता है । आशा वर्कर संगठन ने आशा कार्यकर्ताओं के जीवन स्तर को सुदृढ करने हेतु ज्ञापन के माध्यम से कई मांगे प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री से की, जिसमें आशा कार्यकर्ताओं को राज्य कर्मचारी घोषित करते हुए उन्हें न्यूनतम 18000 प्रति माह वेतन का भुगतान सुनिश्चित किया जाए।

कार्यकर्ताओं को सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के अंतर्गत लाने व अन्य केंद्र सरकार की सुविधाएं देने, सेवानिवृत्ति पर अधिक से अधिक पांच लाख का प्रावधान किए जाने, कोविड-19 के अंतर्गत आशा कार्यकर्ताओं की सेवा अवधि के दौरान किसी भी प्रकार की मृत्यु अथवा अपाहिज होने की दशा में दुर्घटना बीमा योजना के अंतर्गत उनके आश्रितों को एकमुश्त राशि 50 लाख की सहायता राशि प्रदान करते हुए उसके परिवार से संबंधित पात्र सदस्य को नियुक्त किए जाने, अनुभवी आशा वर्करों को टीकाकरण के प्रशिक्षण की व्यवस्था किए जाने, उम्र प्रबंधन हटाते हुए योग्यता धारी आशा कार्यकर्ता को एएनएम के पद पर पदोन्नति दी जाए।

आशा कार्यकर्ता को वर्ष में दो बार वर्दी भत्ता का भुगतान सुनिश्चित किए जाने, आशा कार्यकर्ता हेतु चिकित्सालय में विश्राम स्थल की व्यवस्था किए जाने, आशा कार्यकर्ताओं को एक सफल यात्रा भत्ता का भुगतान किए जाने तथा प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन पेंशन योजना के अंतर्गत 40 वर्ष से अधिक आयु की सभी आशा कर्मियों को इस योजना में लाभ दिए जाने व आशा कर्मियों को गंभीर बीमारी पर चिकित्सा सुविधा दिए जाने की मांग की। इस अवसर पर निवेदना परमार आशा लता, राज कुमारी, श्रेष्ठा, मीनू, सुनीता राणा, कुसुम, रोशनी, उर्मिला एवं संतोष उपस्थित रही।

Comments are closed.