भाजपा नेता मुनीष शर्मा ने बांटे ऑक्सीमीटर, 3.50 क्विंटल राशन भी दिया

कोरोना के खिलाफ लड़ाई में पहले दिन से जुटे , समक्ष लोगों को भी आगे आकर सहायता करने की सलाह

Munish Sharma welcomes Harsh Mahajan on joining BJP
भाजपा में शामिल होने पर मुनीष शर्मा ने किया हर्ष महाजन का स्वागत

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा

राजनीति के साथ-साथ समाजसेवा आसान बात नहीं होती लेकिन कांगड़ा के भाजपा नेता मुनीष शर्मा ने इस बात को झूठलाया है। कोरोना ंसकट की इस घड़ी में मुनीष शर्मा ने जो समाजसेवा की है वो काबिलेतारीफ है चाहे वह मास्क बांटना या फिर सेनेटाइजर का छिडक़ाव करना हो। कोरोना के खिलाफ इस लड़ाई मेंं मुनीष शर्मा पहले दिन से ही जुटे हुए हैं। इसी कड़ी में मुनीष शर्मा ने कांगड़ा कोरोना वालंटियर्स को 8 आक्सीमीटर व जमानाबाद पंचायत को 4 ऑक्सीमीटर प्रदान किए ताकि होम आइसोलेट मरीजों का इसका फायदा मिल सके। इसके अलावा मुनीष शर्मा 3.50 क्विंटल राशन नगर परिषद कांगड़ा को भेंट किया। वहीं मुनीष शर्मा ने सक्षम लोगों से भी आह्वान किया है कि
संकट की घड़ी में लोगों की सहायता के लिए आगे आएं।

उन्होंने कहा कि महामारी की इस घड़ी में मानव सेवा सबसे बड़ा धर्म है एवं सबसे बड़ी पूंजी भी है, अत: जरूरतमंदों की मदद के लिए हरसंभव सहायता करें। उन्होंने कहा कि सामुदायिक भागीदारी से ही कोरोना महामारी का सामना संभव है। उन्होंने कहा कि दो गज की दूरी का पालन करें, मास्क लगाएं, कोरोना से बचाव के लिए दवाई भी जरूरी है और कड़ाई भी जरूरी है। बेवजह बाहर न निकलें और कोरोना गाइडलाइन का पालन करें, बुजुर्गों और बच्चों के स्वास्थ्य का विशेषकर ख्याल रखें। मुनीष शर्मा ने कहा कि अगर कोरोना कि इस संकट में किसी को किसी भी चीज की जरूरत हो तो मुझे बता सकता है मैं उसकी हर समस्या का हल करने की कोशिश करूंगा।

एक बार ही मांगा, तुरंत भेजे मास्क-ऑक्सीमीटर: प्रधान कुलदीप चौधरी

वहीं ग्राम पंचायत जमानाबाद के प्रधान कुलदीप चौधरी ने कहा कि भाजपा नेता मुनीष शर्मा समय-समय पर हमारी पंचायत को हर सुविधा प्रदान करते रहते हैं। कोरोना संकट की घड़ी में हमें ऑक्सीमीटर और मास्क की जरूरत पड़ी थी तो मैंने उन्हें एक बार ही कहा और उन्होंने तुरंत ऑक्सीमीटर और मास्क भिजवा दिए। प्रधान कुलदीप चौधरी ने कहा कि मुनीष शर्मा ने समय-समय पर हमारी पंचायत को राशन भी भिजवाया है इसके लिए मैं उनका आभार व्यक्त करता हूं।