कार्यकर्ताओं की मेहनत व दम पर है भाजपा का 400 पार का नारा

उज्ज्वल हिमाचल। नूरपुर

हिमाचल प्रदेश मे आजकल भयंकर गर्मी में प्रदेश की राजनीति भी चुनाव प्रचार के अंतिम दौर में गर्म है। आज भाजपा के कांगडा-चम्बा प्रत्याशी राजीव भारद्वाज ने ज्वाली के भरमाड़, कोटला, कुटेड़ नगरोटा सुरियां व सिद्धाथा मे नुक्कड़ में जनसभा को सम्बोधित किया। उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी आनंद शर्मा के उप ब्यान पर “भाजपा का 400 पार का नारा लोकतंत्र व मतदाताओं का अपमान है। उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि मुझे समझ नही आ रहा की इसमें लोकतंत्र का कैसे अपमान है।

भाजपा का 400 पार का नारा कार्यकर्ताओं की मेहनत व दम पर है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी ने जो कहा है कि भाजपा राज्यों में लकीरें खिंचने का काम करती है बो मेरे समझ से परे है। उन्होंने कहा कि जनता भाजपा को बोट देगी भाजपा सरकार बनेगी और मोदी प्रधानमंत्री बनेंगे। उन्होंने कहा कि इसका जवाब चार जून को देश और प्रदेश की जनता देने वाली है और आप जैसे पैराशूटी और लापता उम्मीदवार को वापस आपके एसी वाले कमरे में भेजने वाली हैं। आप यहां की जनता का दुख दर्द समझते, तो मंत्री रहते हिमाचल की जनता के लिए बहुत कुछ कर सकते थे, तो आज घर-घर जाकर वोट न मांगने पड़ते।

संवाददाताः विनय महाजन

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें