व्यय निगरानी पर्यवेक्षक ने मीडिया माॅनिटरिंग सेल का किया निरीक्षण

प्रत्याशियों के व्यय पर रखी जाए कड़ी निगरानी

उज्ज्वल हिमाचल। धर्मशाला

भारत निर्वाचन आयोग की ओर से लोकसभा चुनाव के तहत कांगड़ा-चंबा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र तथा धर्मशाला विस उपचुनाव में व्यय निगरानी के लिए नियुक्त पर्यवेक्षक प्रतिभा चैहान आईआरएस-2011 ने निष्पक्ष और भयमुक्त चुनाव करवाने के लिए पार्टी और प्रत्याशियों के व्यय पर कड़ी नजर रखने निर्देश दिए हैं। इस दौरान व्यय पर्यवेक्षक ने चुनाव आयोग के दिशा निर्देशों के अनुसार निर्वाचन व्यय निगरानी के लिए किए इंतजामों का निरीक्षण भी किया, व्यय निगरानी पर्यवेक्षक ने मीडिया माॅनिटरिंग सेल का निरीक्षण भी किया तथा अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

उन्होंने बताया कि लोकसभा चुनाव में व्यय की सीमा चुनाव आयोग ने 95 लाख निर्धारित की है। इसी सीमा के अन्दर प्रत्याशी को प्रचार में खर्च करना होगा। उन्होंने बताया कि चुनाव की अधिसूचना जारी होते ही व्यय निगरानी कमेटियाें ने कार्य करना शुरू कर दिया है। उन्होंने बताया कि नामांकन के उपरांत प्रत्याशी द्वारा प्रचार में खर्च की गई धनराशि को उनके चुनावी व्यय में जोड़ा जाएगा। उन्होंने कहा  कि लोकसभा चुनाव तथा विस उपचुनाव के दौरान व्यय से संबंधित कोई भी शिकायत उनके मोबाईल नम्बर 85279-88781 पर की जा सकती है।

ब्यूरो रिपोर्ट धर्मशाला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें

Please share your thoughts...