कांगड़ा: बिना मास्क घूम रहे 44 लोगों का हुआ कोरोना टेस्ट, छह संक्रमित

उज्जवल हिमाचल। भवारना

हिमाचल प्रदेश में कोेरोना के मामलों में तेजी को को देखते हुए सभी जिला प्रशासन ने अपनी कमर कस ली है। जिला कांगड़ में भी प्रशासन पूरी तरह से मुस्तेद हैं। इसके लिए जगह-जगह पर कोरोना जागरूकता अभियान चलाया जा रह है। इसके तहत प्रशासने ने बिना मास्क घूम रहे लोगों के खिलाफ अब एक नई मुहिम निकाली जिसके द्वारा अब बिना मास्क पर चालान की बजाय कोरोना टेस्ट होगा। वैश्विक महामारी कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन वायरस के खतरे को देखते हुए जहां जिलेभर में नए नियम व कानून प्रशासन ने कर दिए हैं।

वहीं स्वास्थ्य महकमे ने भी इस संदर्भ में कमर कस ली है। उपमंडल अधिकारी नागरकि पालमपुर से मिले दिशा निर्देशों के बाद चिकित्सा खंड कार्यालय भवारना ने कोरोना टेस्ट करने का नायाब तरीका ढूंढ निकाला। जिससे न केवल बिना मास्क घूम रहे लोगों को सबक मिला वहीं अन्य लोगों में भी एक संदेश इस बीमारी के प्रति गया कि बिना मास्क के रहना खतरे से खाली नहीं है। विभाग ने पुलिस थाना भवारना के कर्मचारियों की मदद से चिकित्सा खंड की एक मोबाइल वैन भवारना के मेन बस स्टाप पर खड़ी कर उन लोगों को चिह्नित किया, जिन्होंने मुंह पर मास्क नहीं लगाए थे।

पुलिस ने उन लोगों का बिना मास्क का चालान तो नहीं किया लेकिन पकड़ कर उनका कोरोना टेस्ट करवाना शुरू कर दिया और देखते ही देखते दोपहर तक अकेले मेन बस स्टॉप में कुल 44 लोगों के कोरोना के रैपिड टेस्ट मौके ही कर दिए गए। जिनमें से छह लोगों की रिपोर्ट पाजिटिव आई। पुलिस की मदद से विभाग ने इन छह लोगों को घर में ही आइसोलेट होने के सख्त निर्देश दिए। उसके बाद स्वास्थ्य विभाग की मोबाइल वैन ने धीरा बाजार में भी इसी तरह के बीस कोरोना टेस्ट उन लोगों के किये जो बिना मास्क घूम रहे थे। यह सभी बीस टेस्ट नेगेटिव पाए गए।