कांगड़ा में कोरोना संक्रमण के 167 नए मामले, 371 लोग हुए स्‍वस्‍थ

उज्जवल हिमाचल।  कांगड़ा

कांगड़ा जिले में सोमवार को 167 लोग संक्रमित हुए हैं जबकि एक युवक की मौत हुई है। साथ ही जिलेभर में 371 ने वैश्विक महामारी को मात दी है। अब तक जिलेभर में 61,601 लोग संक्रमित हुए हैं और 59,184 स्वस्थ हुए हैं। वर्तमान में सक्रिय मामलों की संख्या 1186 है और 1225 लोगों की मौत हो चुकी है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी कांगड़ा डा. गुरदर्शन गुप्ता ने बताया कि डाक्टर राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कालेज एवं अस्पताल टांडा में उपचाराधीन मंधेड़ के 22 वर्षीय युवक की मौत हुई है। युवक कोरोना के अलावा मधुमेह से पीड़ित था।

सोमवार को टांडा मेडिकल कालेज के दो, पठियार के तीन, योल कैंट में दो, आइटीआइ कालोनी में एक, डढम्ब में तीन, पुराना कांगड़ा में दो, वच्छवाई स्कूल का एक छात्र, पांगी का एक पुलिस जवान, जोनल अस्पताल और सीएमओ आफिस में एक-एक, तहसील कार्यालय फतेहपुर में दो व तलाड़ा फतेहपुर के छह लोगों के अलावा एक माह के बच्चे से लेकर आठ वर्ष आयु के 10 बच्चे भी कोरोना संक्रमित हुए हैं।

इसके अलावा बंदला, बद्रावन, खटियाड़, सिद्धपुर, पठियार, अवैरी, पालमपुर, नगरोटा सूरियां, अलहिलाल, रामनगर, कबाड़ी, ठानपुरी, जमानाबाद, घुरकड़ी, बड़ी हलेड़, आईमा, आइटीआइ कालोनी दाड़ी, बलाना, जवाली, पुराना कांगड़ा, सिविल लाइन धर्मशाला, पपरोला, चच्चियां, धीरा, नंगल चौक, चनौर, कंदरोड़ी, नड्डी, थुरल, मरुंहू, भ्रांता, लंबागांव, सकरी, बनतुंगली, डाडासीबा, अपर खैरा, शीला, सकोह, रिहलू, बड़ोल, सराह, सिद्धबाड़ी, सीएमओ आफिस व कोतवाली बाजार सहित अन्य स्थानों के लोग संक्रमित हुए हैं। सीएमओ ने जिले की जनता से नियमों का पालन करने की अपील की है।