कांगड़ा में संदिग्ध परिस्थितियाें में मिला व्यक्ति का शव

अंकित । कांगड़ा

आज सुबह कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र के जोगीपुर पंचायत के वार्ड नंबर एक में टांडा रोड पर गेस्ट हाउस के पास किराए के मकान में रह रहे एक व्यक्ति को मकान के बाथरूम में मृत अवस्था में पाया गया है। बताया जा रहा है कि मृतक व्यक्ति अभी तीन दिन पहले ही यहां किराए पर मकान लेकर रहने लगा था। इस मकान के मालिक अनुज, गुप्त गंगा में मोबाइल फोन का व्यवसाय करते हैं। मकान मलिक अनुज से बात करने पर उन्होंने बताया कि मृतक व्यक्ति (राकेश) तकीपुर का रहने वाला है और अपने बेटे के साथ यहां रहने दो दिन पहले आया था। उनका बेटा सामान रख कर वापिस घर चला गया था। इस बारे में उनको आज सुबह तब पता चला जब मृतक राकेश कुमार की पत्नि यहां पहुंची।

मृतक की पत्नि ने बताया कि मेरे पति (मृतक राकेश) टीजीटी अध्यापक हैं और दो दिन पहले ही उन्होंने तकीपुर से यहां कमरा लिया था। कल दिन तक मेरी उनके साथ ठीक से बात हो रही थी, लेकिन कल शाम से काफी बार मैंने उन्हें फोन किया, तो उन्होंने फोन नहीं उठाया। उनकी चिंता होने पर आज जब मैं यहां पहुंची, तो दरवाजा अंदर से बंद था। फिर मैंने मकान मालिक को मौके पर बुलाया। मकान मालिक ने पंचायत प्रधान अंजली जसवाल और पुलिस को इसकी सूचना दी। प्रधान अंजली जसवाल के पहुंचने तक वहां आसपास के कुछ लोग एकत्र हो गए थे।

नवनियुक्त थाना प्रभारी कांगड़ा भारत भूषण अपनी पुलिस के साथ मौके पर पहुचे। पुलिस की टीम जब मौके पर पहुंची, तो वहां कुछ स्थानीय लोग कमरे के बाहर मौजूद थे। पुलिस ने मौजूद लोगों और प्रधान के सामने ही दरवाजे को हथोड़े की सहायता से खोला। उन्होंने जब कमरे में जाकर देखा तो वहां पर कोई भी नहीं मिला, उसके बाद रसोई में भी देखा लेकिन कोई नहीं मिला। फिर बाथरूम का दरवाजा खोल कर देखा, तो राकेश का मृत नगन अवस्था में शरीर वहां पड़ा हुआ था।

इसके बाद शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। मृतक की पत्नि से मृतक की सेहत को लेकर सवाल किए गए तो उसने बताया कि मेरे पति राकेश काफी समय से डिप्रेशन की दवाइयां खाते थे। वह कुछ समय से परेशान भी चल रहे थे। इस संदर्भ में कांगड़ा पुलिस से पूछताछ की गई, तो उन्होंने बताया कि इस मामले के बारे में पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के बाद ही पता चल पाएगा कि किस कारण से राकेश कुमार की मृत्यु हुई है। पोस्टमार्टम से पहले किसी भी नतीजे पर पोहुंचना उचित नहीं होगा।