कांगड़ा: खेतों में पानी को लेकर दो गुटों के बीच मारपीट, मामला दर्ज

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा

जिला कांगड़ा में मारपीट और लड़ाई-झगड़ों के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हंै। लोग छोटी-छोटी बातों को लेकर एक दूसरे के साथ मार-पीट कर रहे है। जिससे आपस में ही एक दूसरे को नुकसान पहुंचा रहे है। ऐसा ही एक मामला पंचरूखी की कोठी पाहडा पंचायत के गांव सोहल बस्ती से सामने आया है। जिसमें खेतों में सिंचाई को लेकर मामूली सी कानसूनी खूनी झड़प में तबदील हो गई, बाद में इसकी शिकायत पुलिस को दि गई।

यह भी पढ़ेः- जोगिंद्रनगर डिपो को मिले 130 नए कर्मचारी

शिकायतकर्ता तिलक कुमार गांव सोहल बस्ती पंचायत कोठी पाहडा ने बताया हैं कि कि वह अपने खेतों की सिंचाई कर रहा था कि उसी के गांव के ओंकार चंद और कश्मीर सिंह, अजय, नितिन उसके खेत मे रात को आठ बजे के करीब पहुंचे और मारपीट व गाली गलौज करने लगे। उन्होंने कूहल के पानी को तोड़ कर अपने खेत मे लगा लिया। मामला इतना बढ़ गया की वह हाथापाई पर उतर आए। तिलक ने आरोप लगाया की उन लोगों ने शराब पी रखी थी और उसके साथ मारपीट की। जिस पर उसने पंचरुखी पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाई है।

यह भी पढ़ेः- मानवाधिकार आयोग ने आदमखोर तेंदुए को मारने के दिए आदेश