कांगड़ाः पिछले 40 वर्षों से सड़क कच्ची से पक्की होने के इंतजार में तरस्ती आंखें

उज्जवल हिमाचल। खुंडिया

चंगर क्षेत्र तहसील खुंडिया मझीन पंचायत में दबकेहड़ चौकी में आज भी ग्रामीण सड़क सुविधा से महरूम हैं, ये 40 बर्षो से इस दंश को झेल रहे हैं। खुंडिया मझीन पंचायत की सर्वनाटी से दबकेहड़ चौकी तक लगभग दो किलोमीटर सड़क पिछले 40 वर्षों से अभी भी कच्ची है और आज तक कोई भी पार्टी इसे पक्का नहीं करवा पाई। ग्रामीण जीवन, मेहर, बाबू, अमर आदि ने बताया कि पिछले 35 से 40 बर्षो में दोनों पार्टियों को वोट दिया लेकिन किसी भी पार्टी ने सड़क नही बनाई। उन्होंने बताया कि पूरी जिंदगी गांव तक पक्की सड़क के इंतजार में गुजार दी है लेकिन फिर भी सरकार से कोई उम्मीद नहीं है।

बरसात के दिनों में तो सड़क इतनी खराब हो जाती है कि गर्भवती या आपात बीमार को पालकी के सहारे पक्की सड़क तक पहुंचाया जाता है, अगर पालकी उठाने वाले न मिले तो कोई भी अनहोनी घट जाती है। छोटे छोटे बच्चो व बजुर्गो को खराब सड़क के सहारे चलने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। इसलिए सभी ने इस बार फैसला लिया है कि चुनावों का बहिष्कार करेंगे।

आम आदमी पार्टी ज्वालामुखी विस अध्यक्ष विकास धीमान ने बताया कि इस सड़क पर लगभग 200 से 300 लोग आश्रित हैं। जब किसी क्षेत्र में सड़क नहीं है तो इसका मतलब है कि कोई सुविधा नहीं है और यहां के ग्रामीण बिना सड़क सुविधा से मुश्किलों से जीवन व्यतीत कर रहे हैं। विभाग व सरकार इस सड़क को पक्का करने का जिम्मा उठाये अन्यथा आंदोलन की राह अपनाएगी।