कांगड़ा के इस गांव में आज तक नहीं सड़क , एंबुलेंस की जगह पालकी सहारा, आप बोली- यह भाजपा और कांग्रेस की कारगुजारी है

उज्जवल हिमाचल । कांगड़ा

यह तस्वीरें हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत दौलतपुर के गजरेड़ा से निकट गांव डंगवाला की हैं। जहां आज भी आजादी के 74 साल बाद किसी मरीज को सड़क तक पहुंचाने के लिए पालकी ही एकमात्र सहारा है। ताज्जुब होता है आज भी हिमाचल में ऐसे क्षेत्र हैं जहां गंभीर रूप से बीमार किसी मरीज को अस्पताल पहुंचाने के लिए पालकी का सहारा लेना पड़ता है ग्राम पंचायत दौलतपुर के नजदीक गजरेड़ा से 2 किलोमीटर दूर इस गांव में एंबुलेंस योग्य सड़क बनाने की मांग सरकार और प्रशासन तक बीते कई सालों से कई बार पहुंचाई गई लेकिन सरकार व प्रशासन टस से मस ना हुए। आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता कल्याण भण्डारी ने प्रेस के नाम जारी एक बयान में कहा कि लगभग डेढ़ वर्ष पूर्व दौलतपुर में आयोजित जनमंच कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि परिवहन एवं खेल मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर के पास लगभग 200 लोगों के हस्ताक्षर युक्त मांग पत्र सौंपा गया था तो मंत्री महोदय ने जल्द ही विभाग के द्वारा इस एंबुलेंस योग्य मार्ग का सर्वेक्षण करने का आश्वासन दिया था लेकिन आज तक कुछ भी नहीं हो सका। स्थानीय निवासी कई मर्तबा इस बारे सम्बन्धित विभाग को ज्ञापन दे चुके हैं। श्री कल्याण भण्डारी ने बताया कि राज्य में भाजपा व कांग्रेस दलों की सरकारें सत्तासीन रहीं परन्तु यहां की मासूम जन्ता जनार्दन को उनकी वुनियादी सुविधाओं से महरूम रखने का घोर अन्याय किया है। ऐसे में दोनों पार्टियों की शर्म-निरपेक्षता उजागर हुई है।

नवनिर्वाचित ग्राम पंचायत प्रधान दिलवर सिंह, उप प्रधान निशांत वर्मा और वार्ड सदस्य को पालकी उठाए तस्वीरों में देखा जा सकता है। इस संदर्भ में प्रधान दिलवर सिंह का कहना है कि उक्त गांव के लिए एम्बुलेंस योग्य सडक मार्ग की वर्षों पुरानी मांग है लेकिन आज तक विभाग का कोई अधिकारी यहां नहीं पहुंचा। आजादी के 74 वर्ष बीत जाने पर भी कुछ क्षेत्र मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं तो यह स्थानीय नेताओं (चाहे भाजपा या कांग्रेस किसी भी पार्टी के हों) के लिए बेहद शर्म की बात है ।उन्होंने लोक निर्माण विभाग एवं प्रशासन से पुन: मांग की है की कोरोना काल की बंदिशें सामान्य होते ही इस मार्ग को प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जाए ताकि यहां की जनता को मूलभूत सुविधाओं के लिए लोगों को तरसना न पड़े।

आप प्रवक्ता ने कहा कि वो शीघ्र ही आम आदमी पार्टी, हिमाचल प्रदेश की ओर से सूबे के माननीय मुख्यमंत्री श्री जय राम ठाकुर इस बाबत पत्र लिखकर अवगत कराने का काम कर माँग करेंगें कि इलाके की जनता को एम्बुलेंस योग्य सड़क मार्ग से जोड़ कर निजात दिलाने का काम करें।