हिमाचल : समीरपुर के बाढ़ प्रभावित गांवाें का विधायक ने किया दाैरा

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा

विधायक पवन काजल ने वीरवार को कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र के समीरपुर पंचायत के देहरियां गांव में बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का दौरा कर ग्रामीणों से चर्चा की। मांझी खड्ड में आई भारी बाढ़ से गांव के लगभग 100 कनाल उपजाऊ जमीन पानी के बहाव में बह जाने से दर्जनों किसान परिवार प्रभावित हुए हैं। काजल ने कहा कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र के गग्गल, मस्तपुर, देहरियां, समीरपूर व अन्य क्षेत्रों में बाढ़ से हुए नुकसान की पूरी रिपोर्ट तैयार की जा रही है। विधानसभा के मानसून सत्र में सदन में सवाल उठाकर प्रदेश सरकार से प्रभावितों को उचित मुआवजा और खड्ड के किनारे क्रेट वायर लगाकर उचित सहायता दिलाने का प्रयास करेंगे।

उन्होंने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि शुक्रवार शाम तक समीरपुर और देहरियां गांव में पेयजल आपूर्ति को बहाल कर दिया जाएगा। काजल ने कहा देहरियां गांव में सलाड़ी खड्ड के ऊपर आधे-अधूरे पुल का निर्माण कार्य पूरा करने के लिए 12 लाख रुपए की राशि स्वीकृत हो चुकी है और शीघ्र ही पुल का निर्माण कार्य पूरा करवा कर ग्रामीणों को राहत पहुंचाई जाएगी। इस मौके पर ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष सुरेश बालिया, ग्रामीण प्रदीप कुमार, मदन लाल, भगवानदास, लाल सिंह, शेर सिंह, अजय, बिधि चंद व रमेश सहित कई लोग उपस्थित रहे। काजल ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनी और उनके समाधान का आश्वासन दिया। साथ ही आईपीएच और लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को ग्रामीणों की समस्याएं शीघ्र दूर करने के आदेश जारी किए।