भाजपा नेता मुनीष शर्मा के प्रयासों से कांगड़ा नगर परिषद को मिली खाद बनाने वाली मशीन

हर दिन एक हजार किलोग्राम गीले कचरे से बनाई जाएगी खाद

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा

कांगड़ा में कूड़े को निस्तारण सही ढंग से होगा वहीं इससे अब खाद भी बनेगी। कांगड़ा नगर परिषद को प्रदेश सरकार ने कम्पोसटिंग मशीन उपलब्ध करवाई है जिसे यहां पर गीले कचरे से खाद बनाई जाएगी। वहीं इस मशीन को नगर परिषद को दिलवाने में कांगड़ा के भाजपा नेता मुनीष शर्मा ने अहम भूमिका निभाई है। मुनीष शर्मा ने इस बारे में सीएम जयराम ठाकुर से विशेष आग्रह किया था जिसके बाद 2400000 रुपये की लागत की इस मशीन को कांगड़ा नगर परिषद को दिया है।

मुनीष शर्मा ने बताया कि इस मशीन के द्वारा प्रतिदिन एक हजार किलोग्राम गीले कचरे से खाद बनाई जाएगी। उन्होंने बताया कि इस कम्पोसटि़ंग मशीन से आसपास की नगर परिषद, नगर पंचायतों, टाउन अस्पताल व आसपास की पंचायतों के गीले कूड़े से जो खाद बनेगी जिससे किसानों को बहुत लाभ प्राप्त होगा। उन्होंने कहा कि कम्पोसटि़ंग मशीन सीमेंट वेस्ट प्लांट पर पहुंच चुकी है तथा शीघ्र ही स्थापित करने के बाद काम करना आरंभ कर देगी। वहीं नगर परिषद् कांगड़ा के सभी पार्षदों और साथ लगती पंचायतों जोगीपुर, ललहेड, बीरता, हलेडक़लां, तरसूह, कच्छयारी के प्रधान, उप प्रधान एवं वार्ड सदस्य द्वारा ने इस सौगात के लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का धन्यवाद किया है।