कांगड़ाः रेनशेड में खड़े युवक की तलाशी पर चरस बरामद, शक के आधार पर मिली कामयाबी

उज्जवल हिमाचल। डाडासीबा

उपमंडल देहरा के तहत पड़ते रैहन बसेरा के समीप बनी वर्षाशालिका में पुलिस ने गश्त के दौरान एक व्यक्ति से 44.28 ग्राम चरस बरामद की है। पुलिस ने उक्त व्यक्ति के खिलाफ मामला भी दर्ज कर लिया है। आरोपित व्यक्ति गांव भाटी डाकघर बनखंडी का निवासी बताया जा रहा है। पुलिस को यह सफलता तब मिली जब पुलिस गश्त पर थी। इस दौरान पुलिस को व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों को देखते हुए शक हुआ और तलाशी ली तो उसके पास से चरस बरामद हुई।

यह भी पढ़ेः- कांगड़ा, दुख ही दुख, भाई की मौत पर जा रहे थे दंपति, पति की टूटी सांसे, पत्नि की हालत गंभीर

मामले की पुष्टि डीएसपी अंकित शर्मा ने की। उन्‍होंने बताया कि नशे के सौदागरों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। देहरा पुलिस इन लोगों पर कड़ी कार्रवाई कर रही है। उन्होंने कहा कि जो भी व्यक्ति नशे के अवैध कारोबारियों की सूचना देगा उस सूचना को गुप्त रखा जाएगा और पुलिस कार्रवाई करेगी। इसलिए ऐसी कोई सूचना हो तो जरूर पुलिस से शेयर करें।

यह भी पढ़ेः- बस स्टैंड पर मिला युवक का शव, प्रेम प्रसंग आया समने, सीसीटीवी फुटेज से होगा खुलासा