हिमाचल और पंजाब के लोगों के बीच ना हो तनाव, कांगड़ा पुलिस ने किया लाजवाब काम

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा

बहुतकनिकी संस्थान के पास अवर निरीक्षक भगत राम पर पंजाब से आए पर्यटक जोड़े ने ट्रैफिक जाम में हड़बड़ाहट में गाड़ी पीछे करते हुए चढ़ा दी। जिससे अवर निरीक्षक भगत राम को पाऊं में हल्की सी मसल चोट आई। इस दौरान हिमाचल पुलिस ने पर्यटक की गाड़ी न. (Pb 08 FC7675) सड़क के एक ओर लगवा कर उनसे बातचीत की। जिसमें उन्हें पता चला कि व्यक्ति द्वारा जाम की स्थिति में होने के कारण उनसे गलती से गाड़ी पीछे करते हुए अवर निरीक्षक भगत राम पर गाड़ी चढ़ी। इसके बाद उन्होंने अपनी इस घटना पर काफी देर तक माफी मांगी। पुलिस द्वारा पहले तो उनसे सख्ती से पूछताछ की गई फिर ड्राइवर चालक व उनकी पत्नी द्वारा बार बार विनती की गई के उनके द्वारा जान बूझकर गाड़ी नहीं चढ़ाई गई है, उनसे ट्रैफिक जाम में जल्दबाजी में घबराहट में गाड़ी गलती से चढ़ गई।

जिसके बाद अवर निरीक्षक भगत राम को पर्यटक द्वारा अपनी गाड़ी में नागरिक अस्पताल प्राथमिक चिकित्सा के लिए ले जाया गया। वहां अवर निरीक्षक भगत राम का x-ray करवाकर पता चला कि उनकी मसल में मामूली चोट लगी है। इसके बाद हिमाचल पुलिस द्वारा हिमाचल की बेहतर छबी प्रस्तुत करते हुए ऑन ड्यूटी होने पर भी पर्यटक जोड़े को बिना कार्रवाई के ही आगे से ध्यान रखकर गाड़ी चलाने के लिए कह कर जाने दिया गया। वह उनके ऊपर कोई कार्यवाही नहीं की।

इस दौरान डीएसपी कांगड़ा अंकित शर्मा द्वारा बताया गया कि हर रोज हिमाचल में बाहरी राज्यों से लाखों की संख्या में लोग अपने निजी वाहनों में आते हैं इस दौरान हिमाचल में कई प्रकार की छोटी मोटी घटनाएं भी हिमाचल में इन वाहन चालकों द्वारा घटित होती है। जिस कारण कभी कभार कुछ लोगों द्वारा गलत तरीके से वीडियो बनाकर हिमाचल की छबि को खराब करने का प्रयास भी किया जाता है। उन्होंने बताया कि हिमाचल पुलिस कड़ी मेहनत के साथ दिन रात लोगों की सुरक्षा के लिए कार्य कर रही है व पर्यटकों को किसी प्रकार की परेशानी ना हो इसके ऊपर भी हिमाचल प्रदेश पुलिस का खास ध्यान रहता है। हिमाचल की पुलिस काफी शांतिप्रिय है जोकि बेहतरीन कार्य जनता के लिए कर रही है। बाहरी राज्यों के पर्यटकों को भी यातायात नियमों का पालन करना चाहिए व बाहरी राज्यों के पर्यटक किसी भी तरह से हिमाचल की छबी को खराब करने का प्रयास न करें।

संवाददाताः अंकित वालिया

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें

Please share your thoughts...