कांगड़ा : इन टूरिस्‍ट प्‍वाइंट पर नहीं घूम सकेंगे पर्यटक

उज्जवल हिमाचल। धर्मशाला

बदलते मौसम और बर्फबारी के कारण प्रशासन ने धर्मशाला के कई वादियों में पर्यटकों को घूमने पर प्रतिबंध लगा दी है। अब ट्रैकर्स कांगड़ा घाटी के धौलाधार की पहाड़ियों पर स्थित इंद्रहार पास और आदि हिमानी चामुंडा का नजदीक से दीदार नहीं कर पाएंगे। इसकी वजह जिला प्रशासन की ओर से 3000 मीटर की ऊंचाई से ऊपर के पर्वतीय क्षेत्र को ट्रैकिंग के लिए प्रतिबंधित लगा दिया है, क्योंकि पहाड़ाें पर भारी बर्फबारी का दौर शुरू हो जाएगा। बीते दिनों धौलाधार रेंज में इतनी बर्फ नहीं गिरी है।

लेकिन अब नवंबर में यहां भारी बर्फबारी की संभावना बढ़ जाती है। इस कारण इन पर्वतीय क्षेत्रों की सैर पर प्रशासन ने रोक लगा दी है। इन दिनों हिमाचल में तापमान लगातार लुढ़क रहा है, इस कारण ऊंचाई वाले स्‍थानों पर पानी भी जमने लगा है। जिला कांगड़ा में अब इंद्रहार पास, हिमानी चामुंडा व थमसर पास के अलावा त्रियुंड व बिलिंग में ट्रैकिंग का लुत्फ अवश्य ट्रैकर्स ले पाएंगे, क्योंकि ये पर्यटन स्थल प्रतिबंधित क्षेत्र से बाहर हैं। स्नो लाइन इंद्रहार पास की ऊंचाई 3350 मीटर जबकि हिमानी चामुंडा की ऊंचाई 3185 मीटर है।

हिमाचल के लाहुल स्पीति और किन्नौर जिले में ट्रैकर्स के साथ पेश आई दुर्घटनाओं के बाद जिला दंडाधिकारी कांगड़ा ने आपदा प्रबंधन एक्ट 2005 की धारा 34 के तहत आदेश जारी कर दिए हैं। जारी आदेशों के बाद यदि कोई पर्यटक ट्रैकिंग के लिए जिला में तीन हजार मीटर से ऊपर के पर्वतीय क्षेत्र में पकड़ा जाता है तो उसके खिलाफ आपदा प्रबंधन एक्ट 2005 की धारा 51 व 60 के तहत कानूनी कार्रवाई होगी। जिला कांगड़ा में धौलाधार की पहाड़ियों पर स्थित प्रमुख पर्यटन स्थलों त्रियुंड और बिलिंग में ट्रैकिंग का लुत्फ अभी भी ले पाएंगे। हालांकि इससे ऊपरी क्षेत्र में ट्रैकर्स नहीं जा पाएंगे।