115 ग्राम चरस के साथ कांगड़ा का युवक गिरफ्तार

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा

जिला कांगड़ा में पुलिस ने नशा माफिया के खिलाफ कड़ा रूख अपनाते हुए नशा कारोबारियों को धड़ाधड़ पकड़ रही है। पुलिस अधीक्षक कांगड़ा डाक्‍टर खुशहाल शर्मा के निर्देशों के अनुसार अब सभी थानों व चौकियों का स्टाफ कार्यालय में बैठने की बजाय गश्त कर रहा है। गश्त करने वाली टीमों को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि नशा माफिया पर कोई रियायत न बरती जाए। नशा रखने व बेचने वाले के पास जितनी भी मात्रा में नशा बरामद हो उसके खिलाफ केस दर्ज किया जाए। ऐसे लोगों को कम से कम एक रात हवालात में हर हाल में कटवाई जाए, ताकि नशे पर लगाम लगाई जा सके।

वहीं सीमावर्ती क्षेत्रों में अब पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे भी स्थापित कर दिए हैं, ताकि वाहनों के अलावा पैदल चलकर कांगड़ा में प्रवेश करने वालों पर भी नजर रखी जा सके। नशा माफिया के खिलाफ चल रही पुलिस के विशेष मुहिम के तहत उपमंडल देहरा के अंतर्गत पड़ते ख़बली में शुक्रवार देर शाम पुलिस नाकाबंदी एवम गश्त के दौरान एक स्कूटी सवार से 115 ग्राम चरस पकड़ने की जानाकरी प्रकाश में आई है। बताया जा रहा है व्यक्ति स्कूटी एचपी-40-डी-7284 पर कांगड़ा की तरफ से देहरा की तरफ आ रहा था।

जिसने हेलमेट भी नहीं लगाया हुआ था। जिसे देहरा पुलिस ने रूकने का इशारा किया पर वह आगे जाकर कुछ दूरी पर रुका तथा अपनी जेब से एक लिफाफा निकालकर समीप ही झाड़ियों में फेंक दिया। उक्त व्यक्ति द्वारा फेंके गए लिफाफे की जब जांच की गई तो उसमें चरस पाई गई, जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया है। उक्त युवक कांगड़ा का ही रहने वाला बताया जा रहा है। मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी देहरा अंकित शर्मा ने बताया पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।