प्रदेश में 400 से ज्यादा बन सकती हैं नई पंचायतें: वीरेंद्र कंवर

उज्जवल हिमाचल। सोलन

प्रदेश में अभी तक 230 नई पंचायतें नोटिफाई की गई हैं और 411 से ज्यादा नई पंचायतें बनाए जाने पर सरकार विचार कर रही है। यह बात आज सोलन में पंचायतीराज एवं कृषि मंत्री वीरेंद्र कंवर ने मीडिया से बात करते हुए कही। वीरेंद्र कंवर ऊना से शिमला जाते हुए कुछ समय के लिए सोलन में रूके और इस दौरान उन्होंने गण की सेर में बन रही नई गौशाला का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा की यह भगौलिक परिस्थितियों व लोगो की मांग के अनुसार ही नई पंचायतो का गठन किया जा रहा है, जिसमे लोगों की सुविधाओं का विशेष रूप से ध्यान रखा जा रहा है ।

  • सहमति के बाद ही ग्रामीण इलाकों का नगर निगम में होगा विलय
  • गौशाल की प्रत्येक गाय को 500 रुपए प्रति महासहायता के रूप में दिए जाएंगे

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के अनुसार जितना छोटा क्षेत्र पंचायत का क्षेत्र होगा उतनी जल्दी उस इलाके का विकास होगा और लोगों को घर द्वार पर मूलभूत सुविधाएं मिल पाएंगी इसी को लेकर नई पंचायतों का गठन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार समय पर पंचायतीराज चुनावों को करवाने के लिए वचनबद्ध है और चुनाव आयोग के आदेशानुसार समय पर ही चुनाव करवाए जाएंगे । एक प्रश्न के जवाब में उन्होंने कहा कि लोगो की मंजूरी के बाद की ग्रामीण क्षेत्रो को नगर निकाय में जोड़ा जाएगा। यदि लोग अपनी अपतियां दर्ज करवाते हैं तो किसी भी सूरत में ग्रामीण क्षेत्रों को नगर निगम या नगरपरिषद में नहीं जोड़ा जाएगा।

बेसहारा गौवंश को गौसदन में देंगे आश्रय

जब सडक़ों पर बेसहरा पशुओं के बारे में पूछा गया तो मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कहा कि भाजपा सरकार की घोषित नीति है कि बेसहारा गऊओं को गौसदन में रखा जाएगा और गौशाला में प्रत्येक गाय को 500 प्रति महा सरकार की तरफ से दिया जाएगा। उन्होंने कहा की प्रदेश सरकार प्रदेश में सभी लावारिस गायो को गौशाला में आश्रय देगी इसके लिए सरकार की तरफ से इस कार्य के लिए सभी समाजिक संस्थाओ का सहयोग किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि परवाणु से सोलन तक सडक़ों पर लावारिस घूम रही गऊओं को सोलन की आश्रय गौशाला आश्रय देगी। इसी के आश्रय गौशाला को सरकार की तरफ से शेड बनाने के लिए धन उपलब्ध करवाया जा रहा है और प्रत्येक गाय के लिए 500 रुपए प्रति महा दिया जाएगा। उन्होंने लोगों से भी अपील की सभी लोग इस धर्म के कार्य में आगे आये और बढ़चढ़ कर सहयोग करे।