नड्डा और अनुराग से मिले केसीसीबी के अध्यक्ष भारद्वाज

उज्जवल हिमाचल ब्यूरो। धर्मशाला

कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक (केसीसीबी) के अध्यक्ष डॉ. राजीव भारद्वाज ने
राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से तथा केंद्रीय राज्य वित्त मंत्री अनुराग ठाकुर से दिल्ली में भेंट की। इस दौरान उन्होंने बैंक के मौजूदा हालात व पार्टी के विषयो के बारे में भी चर्चा की । उन्होंने बताया कि कोरोना काल में बैंक की ओर से उपभोक्ताओं को दी गई बेहतर सेवाओं की जानकारी दी। तथा उपभोक्ताओं को बेहतर सुविधा देने के लिए प्रयास किया गया ।

  • बैंक और पार्टी के बारे में की विस्तृत चर्चा
  • कोरोना काल में बैंक की भूमिका और पेरफ़ॉर्मन्स के बारे में भी हुई चर्चा

उन्होंने उन्हें अवगत करवाया कि इस दौरान रोजाना बैंक की शाखाओं को सैनिटाइज तो किया ही जा रहा है साथ ही शारीरिक दूरी का भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है। जिसके लिए शाखाओं में बकायदा गोले लगाए गए हैं, ताकि गोलों में लगकर उपभोक्ता अपनी बारी का इंतजार करें और नकदी निकासी सहित अपना धन शाखाओं में जमा करवा सके। इस मौके पर उन्होंने राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा तथा केंद्रीय राज्य वित्त मंत्री अनुराग ठाकुर को बैंक की और से सम्मानित भी किया ।