कोरोना संक्रमण से बचने के लिए भीड़ से रखें दूरी : अनिल भारद्वाज

कहा, मास्क पहनना तथा दो गज की दूरी.. सभी के लिए जरूरी

विनय महाजन। नूरपुर

कोरोना के बढ़ते मामलों तथा ओमिक्रोन वैरिएंट के संभावित खतरे के मद्देनजर एसडीएम अनिल भारद्वाज ने सभी लोगों से भीड़ से दूरी बनाए रखने की अपील की है। उन्होंने कहा है कि कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले सबके लिए गंभीर चिंता का विषय है। उन्होंने कहा कि मौजूदा हालात में संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए भीड़ से दूरी रखना तथा मास्क पहनना बहुत जरूरी है। एसडीएम ने कहा कि लोगों की सुरक्षा के दृष्टिगत प्रदेश सरकार द्वारा 5 जनवरी से रात 10 बजे से सुबह पांच बजे रात्रि कर्फ्यू लागू किया गया है, जिस का सभी लोग सख्ती से पालन सुनिश्चित करें।

उन्होंने कहा कि कुछ लोग कोरोना के लक्षण होने पर भी भय के कारण अपनी टेस्टिंग नहीं करवा रहे हैं, जिस कारण कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है। उन्होंने लोगों को सलाह दी है कि वे कोरोना के हल्के लक्षण लगने पर इसे हल्के में न लें तथा इससे बचने के लिए समय पर सरकारी अस्पताल में जाकर अपना टेस्ट व ईलाज करवाएं।

यह भी देखें : पहाड़ों की रानी शिमला ने ओढ़ी बर्फ की चादर…

“नो मास्क-नो सर्विस” तथा “दो गज की दूरी” के नियम को अपनाने की अपील। अनिल भारद्वाज ने बताया कि लोगों की सुरक्षा के दृष्टिगत “नो मास्क-नो सर्विस” तथा “दो गज की दूरी” सबके लिए जरूरी है, ताकि संक्रमण को फैलने से रोका जा सके। उन्होंने व्यापार मंडल के माध्यम से सभी दुकानदारों, पेट्रोल पंप, गैस एजेंसी मालिकों से इस मुहिम की पूर्ण अनुपालना सुनिश्चित बनाने सहित उचित सैनिटाइजर की व्यवस्था सुनिश्चित बनाने की अपील की है। उन्होंने बस परिचालकों से भी सवारियों से मास्क लगा कर ही बस में यात्रा करने के नियम को सख्ती से लागू करवाने को कहा है।