कभी नहीं पड़ेगा जेब पर अतिरिक्त बोझ ,इन बातों का ध्यान रख, कार को हमेशा रखें फिट

उज्जवल हिमाचल। डेस्क
आजकल की भाग दौड़ भरी लाइफ में भी हर कोई खुद को फिट रखने की कोशिश में लगा रहता है। जो वाकई में अच्छी आदत है । लेकिन , क्या आप लोग जितना ध्यान खुद का रखते हैं उतना ही अपनी कार का भी रखते हैं। अगर नहीं , तो ये गलत बात है। अधिकतर लोग महंगी गाड़ी खरीद तो लेते हैं। लेकिन, उसका मेंटेनेंस नहीं कर पाते । हमारी थोड़ी सी लापरवाही का नतीजा ये निकलता है की हमारी गाड़ी जल्दी जल्दी खराब हो जाती है। साथ ही कभी कभी हमें बड़ी मुसीबतों का और ज्यादा खर्चे का सामना भी करना पड़ता हैं। सबसे खास बात ये है की हम लोग सोचते हैं की अगर गाड़ी की सर्विस कंपनी के सर्विस सेंटर पर कराई तो फालतू पैसे लगेंगे। ये धारणा गलत है। बता दें कि ऑथराइज्ड सर्विस सेंटर के मेकैनिक्स को लेटेस्ट टेक्नोलॉजी की समझ होती है, जो आपकी गाड़ी को उसी के हिसाब से सही कर देते हैं। इन सबके साथ आपकी गाड़ी के सारे टूल्स और पार्ट्स भी आसानी से मिल जाते हैं। आप छोटी छोटी बातों को ध्यान रख कर अपनी कार को मेंटेन रख सकते हैं।

इंजन : ये बात हम सभी जानते हैं की कार की परफ़ोर्मेंस उसके इंजन पर निर्भर करती है। इंजन को ठीक चलाने में उसका ऑयल अहम भूमिका अदा करता है। टाइम से अपनी कार का ऑयल चेक करते रहें । ध्यान दें की कहीं कार का ऑयल तो लीक नहीं कर रहा हो । साथ ही अगर इंजन की वार्निंग लाइट जलने लगे तो समझ जाइए की आपकी कार को सर्विस की जरूरत है। अगर फिर भी आप ध्यान नहीं देते तो ये खतरनाक साबित हो सकता है ।

कार से आवाज : कार को चलते टाइम या स्टार्ट करते समय उसमे से आवाज आती है तो उसे हल्के में न लें। सबसे पहले जानने की कोशिश करें की आवाज आ कहाँ से रही है साथ ही अगर लगातार ये समस्या रहती है तो सर्विस कराएं या किसी अच्छे मेकैनिक को दिखायें।

कूलिंग सिस्टम : गर्मियों मे कार का इंजन का गर्म हो जाना एक आम बात है । लेकिन अपनी सतकरता की बदौलत आप खुद को इस परेशानी से बचा सकते हैं। इसके लिए आप अपनी कार के रेडिएटर मे कूलेंट का लेवेल चेक करते रहें। इसके लिए नियमित देख रेख की जरूरत होती है। अगर किसी कारण से इसमे कोई कमी अति है तो तुरंत दिखाएं ।

ब्रेक : अगर आपकी कार चलाते टाइम ब्रेक पैड मे कोई समस्या लग रही है। साथ ही ब्रेक काफी नीचे आकर लग रहे हैं। इसके साथ ही ब्रेक लगते समय आवाज आ रही है तो इनकी क्लियरेंस मे प्रॉबलम हो सकती है। ये लापरवाही आपके लिए जानलेवा साबित हो सकती है तो बिना टाइम बर्बाद किए अपनी गाड़ी की तुरंत ब्रेक चैक करवाएं अथवा उसकी सर्विस कराएं ।

लीकेज : कई बार होता है की हमारी कार के नीचे से ऑयल ,पानी, आदि जैसी चीजें गिरती है जिसे हम नजरंदाज कर देते हैं। जो करना गलत है। ऐसी स्थिति में तुरंत अपनी गाड़ी किसी मेकैनिक को दिखाएँ ।

पावर : कार की पावर में कमी से कार की फंक्शनिंग और सेफ़्टी दोनों पर असर पड़ता है । इसके साथ ही कार की पावर मे कमी का मुख्य कारण कम इंजन कंप्रेशन या जाम फ्यूल फ़िल्टर भी हो सकता है। आप भी अपनी कार से प्यार करते है और अपनी कार को फिट रखना चाहते हैं तो छोटी छोटी सावधानियाँ बरत कर अपनी कार को चुस्त दुरुस्त रख सकते हैं। अपने साथ साथ दूसरों का ध्यान रख कर सेफ ड्राइविंग कर सकते हैं।