गांव से खेल प्रतिभा की खोज के लिए हिमाचल में शुरू होगा खेल महाकुंभ: राकेश पठानिया

उज्जवल हिमाचल। शिमला

सांसद अनुराग ठाकुर की तर्ज पर हिमाचल में सभी संसदीय क्षेत्रों में खेल महाकुंभ आयोजित किए जाएंगे। खेल मंत्री राकेश पठानिया ने कहा कि 2 जनवरी को धर्मशाला में पहली बैठक होगी। पायलट आधार पर इस महाकुंभ का आयोजन सुलह विधानसभा क्षेत्र से होगा। इसके बाद शिमला और मंडी में बैठकें होगी और इन संसदीय क्षेत्रों में खेल महाकुंभ के आयोजन को लेकर रणनीति तैयार की जाएगी। खेल मंत्री राकेश पठानिया ने कहा कि खेल महाकुंभ को लेकर प्रदेश सचिवालय में बैठक आयोजित की गई इसमें दो कमेटियों का गठन किया गया है। पहली कमेटी को डायरेक्टर स्पोर्ट्स और दूसरी कमेटी को डिप्टी डायरेक्टर स्पोर्ट्स हेड करेंगे। यह कमेटियां 5 जनवरी को अपनी विस्तृत रिपोर्ट देंगी जिसके आधार पर आगे इस आयोजन की तैयारी की जाएगी। उन्होंने कहा कि खेलों का आयोजन पहले विधानसभा स्तर पर किया जाएगा।

इसके बाद जिला स्तर पर प्रतिस्पर्धाएं आयोजित की जाएगी और फिर संसदीय क्षेत्र स्तर पर, संसदीय क्षेत्रों की टीमों के मुकाबले अंत में करवाए जाएंगे। मंत्री राकेश पठानिया ने कहा कि विजेताओं को खेलों से संबंधित सभी सुविधाएं प्रदान की जाएगी। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों की कोचिंग को लेकर भी विशेष व्यवस्था की जाएगी। सभी जिलों में एक.एक खेल लेकर स्पोर्ट सेंटर विकसित किए जा रहे हैं। इन सेंटर में खिलाड़ियों की कोचिंग की व्यवस्था भी की जाएगी। खेल महाकुंभ में वॉलीबॉल, कबड्डी, रेसलिंग, क्रिकेट, एथलेटिक्स, बैडमिंटन और कुश्ती को शामिल किया गया है। राकेश पठानिया ने कहा कि विजेताओं को राज्य सरकार की तरफ के प्रमाण पत्र भी जारी किए जाएंगेए ताकि नौकरी में खिलाड़ियों को इसका लाभ मिल सके।