गोहर घाटी का मेला ख्योड 17 से 24 सितंबर तक धूमधाम से मनाने का आगाज़

Khyod fair of Gohar Valley begins with pomp from 17th to 24th September
गोहर घाटी का मेला ख्योड 17 से 24 सितंबर तक धूमधाम से मनाने का आगाज़

संजीव कुमार। गोहर

नाचन क्षेत्र की बासा पंचायत में तीन साल बाद जिला स्तरीय ख्योड नलवाड़ मेला धूमधाम से मनाया जा रहा है। बासा कालेज परिसर में आयोजित किए जाने वाला ख्योड नलवाड़ मेला आगामी 17 सितंबर से 24 सितंबर तक मनाया जाएगा। ख्योड नलवाड़ मेले के आयोजन को लेकर मंगलवार को स्थानीय विधायक विनोद कुमार की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन उपमंडलाधिकारी ना कार्यालय गोहर के सभागार में मंगलवार को किया गया।

जिसमें बासा पंचायत के प्रधान राजेन्द्र कुमार और एसडीएम रमण शर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहे। ख्योड मेले की बैठक में उपमंडल के सभी विभागों के विभागाध्यक्षों और कमर्चारियों ने भाग लिया। मुख्यातिथि विधायक विनोद कुमार ने कहा कि तीन वर्ष बाद आयोजित किए जा रहे ख्योड नलवाड़ मेले को इस बार नया स्वरूप दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि देवताओं की जलेब के साथ मेले का आगाज और समापन किया जाएगा।

उन्होंने स्थानीय लोगों प्रशासन और जन प्रतिनिधियों से मेले के आयोजन को लेकर सहयोग की अपील की है। बैठक में निर्णय लिया गया कि मेले में रात्रि के सांस्कृतिक कार्यक्रमों में स्थानीय कलाकारों के साथ लोगों के मनोरंजन के लिए स्टार नाइट्स आयोजित की जाएगी। दिन में स्कूली बच्चों और महिला मंडलों के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। मेले में पारंपरिक खेलकूद प्रतियोगिता और छिंज का आयोजन किया जाएगा।

मेले में लगने वाली दुकानों की सब लेटिंग की शिकायत आने पर सामान जब्त किया जाएगा। यातायात व्यवस्था कायम रखने के लिए ख्योड चौक पर दुकानें नही लगाई जाएगी। मेले में कानून व्यवस्था कायम रखने के लिए पुलिस और होमगार्ड के जवान चप्पे-चप्पे पर तैनात रहेंगे।

विद्युत, पानी और अन्य सुविधा दुकानदारों को मुहैया करवाई जाएगी। मेले में खाद्य पदार्थों की दुकानों पर स्वास्थ्य विभाग निगरानी रखेगा। एसडीएम रमण शर्मा ने बताया कि बासा पंचायत को प्रशासन का मेले के आयोजन के लिए पूरा सहयोग रहेगा।

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।