किसान आंदोलन पूरी तरह से प्रायोजित : गजेंद्र सिंह शेखावत

उज्जवल हिमाचल। डेस्क
केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्रसिंह शेखावत का कहना है कि किसान आंदोलन पूरी तरह प्रायोजित है। लोगों को साफ दिखाई दे रहा है कि यह महज डेढ़ राज्यों के किसानों को भडक़ाकर किया जा रहा है। शेखावत बुधवार को उदयपुर आए थे। वे हाल ही दिवंगत भाजपा विधायक किरण माहेश्वरी के घर पहुंचे तथा परिजनों को ढांढस बंधाया। मीडिया से हुई संक्षिप्त वार्ता में उन्होंने कहा कि कुछ लोग अपनी राजनीति चमकाने के लिए किसानों को भ्रमित कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि देश के किसान सडक़ों पर नहीं हैं। लोग जानते हैं कि एक राज्य या मान लो डेढत्र राज्यों कि किसानों को उकसाकर यह आंदोलन चलाया जा रहा है जो ज्यादा दिनों तक चलने वाला नहीं।

उनका कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए दिन—रात एक कर काम में जुटे हैं लेकिन कई नेताओं को लगता है कि इससे उनकी राजनीति बंद हो जाएगी। इसीलिए वह प्रायोजित तौर पर किसानों को भडक़ाने में जुटे हैं, हालांकि उनका प्रभाव एक सीमित क्षेत्र तक है और जल्द ही उनकी चाल को किसान भी समझ जाएंगे। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की नीति और नीयत एकदम साफ है। जो वादा किया है, उसे पूरा करना हमारा लक्ष्य है। केंद्रीय मंत्री गजेंद्रसिंह शेखावत का कहना था कि कोरोना वैक्सीन आम आदमी तक पहुंचेगी। यह कोई चुनौती पूर्ण काम नहीं, बल्कि इसे रूटीन काम की तरह देखा जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के कंट्रोल में केंद्र और राज्य सरकार दुनिया के अन्य देशों के मुकाबले बेहतर काम कर रहीं हैं। वैक्सीन कब और कितने लोगों तक पहुंचेगी, के बारे में केवल उन्होंने यही कहा कि वैक्सीन की तैयारी को लेकर पिछले दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की तीन प्रमुख वैक्सीन निर्माता कंपनियों का दौरा किया और वैक्सीन का अंतिम परिक्षण चल रहा है। बुधवार को कांग्रेस और एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने किसान आंदोलन का समर्थन करते हुए उदयपुर सांसद अर्जुनलाल मीणा के हिरणमगरी सेक्टर नौ स्थित आवास के बाहर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा को किसान विरोधी बताया। उन्होंने कृषि कानून को जल्द से जल्द वापस लेने की मांग के साथ ऐसा नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी।