किसान सम्मान निधि: बड़ा घोटाला , जांच करवाए सरकार

उज्जवल हिमाचल ब्यूरो। शिमला

लोकसभा चुनावों के दौरान 2017 में केंद्र सरकार द्वारा किसानों के खाते में किसान सम्मान निधि के तहत दो दो हजार रुपए डालने पर हिमाचल प्रदेश में हुए बड़े फर्जीवाड़े को लेकर युवा कांग्रेस द्वारा आज शिमला के उपायुक्त कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया गया तथा उपायुक्त  के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भी भेजा गया।

हिमाचल प्रदेश में लगातार कोरोना काल के चलते भाजपा सरकार घोटालों वाली सरकार बनती हुई नजर आ रही है। यह आरोप युवा कांग्रेस द्वारा आज कांग्रेस राजीव भवन से लेकर उपायुक्त कार्यालय शिमला के बाहर रैली के माध्यम से धरना प्रदर्शन कर लगाए गए जिसमें युवा कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष यदुपति ठाकुर ने कहा कि जब से कोरोना वैश्विक महामारी की शुरुआत हुई है तब से भाजपा सरकार में विभिन्न घोटालों हो रहे है ओर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष को अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा है ।

 

वहीं अब एक और प्रदेश में किसान सम्मान निधि में 12 करोड़ का फर्जीवाड़ा सामने आया है। जिसको लेकर प्रदेश सरकार न्याय दिलाने की बात कर रही है लेकिन वही युवा कांग्रेस की मांग है कि पूरे मामले की जांच निष्पक्ष तौर पर न्याय एजेंसी द्वारा की जाए और दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाए ।