“बल्ह बचाओ” किसान संघर्ष समिति का संघर्ष हुआ तेज, विधायक के घर का किया घेराव

सीएम जयराम ठाकुर के ड्रीम प्रोजेक्ट ग्रीनफील्ड अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट बल्ह के निर्माण के खिलाफ विरोध जारी

किसान संघर्ष समिति बल्ह
किसान संघर्ष समिति बल्ह
उमेश भारद्वाज। मंडी
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के ड्रीम प्रोजेक्ट ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट बल्ह के निर्माण को लेकर बल्ह बचाओ किसान संघर्ष समिति का संघर्ष तेज हो गया है। इसके तहत मंगलवार को संघर्ष समिति ने सचिव नंद लाल वर्मा की अध्यक्षता में बल्ह के कंसा चौक से विधायक इंद्र सिंह गांधी के कुम्मी स्थित आवास तक तिरंगा पदयात्रा निकाली गई।
बल्ह बचाओ किसान संघर्ष समिति के कार्यकर्ताओं ने विधायक इंद्र सिंह गांधी के घर पर किया उनका घेराव
इसके उपरांत बल्ह बचाओ किसान संघर्ष समिति के कार्यकर्ताओं द्वारा विधायक इंद्र सिंह गांधी का घेराव भी किया गया। कार्यकर्ताओं द्वारा मौके पर इंद्र सिंह गांधी को खूब खरी-खोटी भी सुनाई गई और अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के निर्माण को लेकर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के समक्ष उनकी मांगों को प्रमुखता से उठाने की मांग की। वहीं विधायक इंद्र सिंह गांधी ने संघर्ष समिति को आज मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में आयोजित होने वाली विधायक दल की बैठक में इस मामले को उठाने का आश्वासन दिया है।
ये है पूरा मामला
बता दें कि जिला मंडी का मिनी पंजाब बल्ह की उपजाऊ भूमि पर प्रस्तावित अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के निर्माण का बल्ह बचाओ किसान संघर्ष समिति द्वारा बीते साढ़े चार वर्षों से जोरदार विरोध किया जा रहा है। संघर्ष समिति का मानना है कि बल्ह में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के निर्माण से क्षेत्र में नकदी फसलों से सोना उगलने वाली भूमि बर्बाद हो जाएगी। एयरपोर्ट के निर्माण से स्थानीय युवा बेरोजगार होने की कगार पर पहुंच जाएंगे और खेतों में काम करने वाले हजारों प्रवासी मजदूरों को अपनी रोजी रोटी से हाथ धोना पड़ेगा। वहीं मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा अपने ड्रीम प्रोजेक्ट बल्ह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट को हर हालत में बनाने की घोषणा की गई है।