प्रदेश में कोरोना की तीसरी लहर की दस्तक, सतर्कता व बंदिशे जरूरी : सीएम

प्रदेश मे स्वास्थ्य सुविधाओं का लगातार विस्तार जारी

उज्जवल हिमाचल। शिमला

कोविड महामारी से बचने के लिए सरकार स्वास्थ्य सेवाओं को लगातार मजबूत करने का काम कर रही है। इसी चरण में मुख्यमंत्री ने शिमला मे पीटर हॉफ से प्रदेश मे मिशन दृष्टि, स्कूल वैलनेस व टीबी बचाव थैरेपी कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके अलावा मुख्यमंत्री ने नाहन में एक सिटी स्कैन मशीन और एक डिजिटल एक्सरे मशीन का उद्घाटन किया जबकि एक सिटी स्कैन मशीन चम्बा, मेडिकल कॉलेज को भी समर्पित की गई। इसके अलावा मुख्यमंत्री ने 6 प्लांट जिनमें 2 चम्बा, 4 शिमला जिला का शुभारंभ भी किया। ताकि कोविड संक्रमण से लड़ने में स्वास्थ्य विभाग को मजबूती मिल सके।

मुख्यमंत्री ने ष्मिशन दृष्टिष्का शुभारंभ किया जिसके माध्यम से 6-12वीं तक के छात्रों की आंखों का चेक अप होगा और मुफ्त में चश्मे बांटे जाएंगे।स्कूल हेल्थ एंड वैलनेस प्रोग्राम और प्रदेश को टीबी मुक्त बनाने के लिए टीबी बचाव थेरपी और बॉक्सेस कार्यक्रम का भी लांच किया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने पतरकारो से बातचीत मे बताया कि सरकार स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत कर रही है। उन्होंने बताया कि प्रदेश मे जिस प्रकार पिछले तीन दिनो मे कोरोना के सक्रिय मरीजो की संख्या बढी है उससे ये स्पष्ट है कि प्रदेश मे कोरोना की तीसरी लहर दस्तक दे चुकी है।

उन्होंने बताया कि संक्रमण के खतरे और ओमीक्रोन को देखते हुए प्रदेश मे सतर्कता बरतने की जरूरत है और बंदिशे भी जरूरी है। पिछले कल कैबिनेट ने इस मामले मे कुछ बंदिशे लगाने का फैसला लिया था और कोरोना मामलो मे यदि बढोत्तरी हुई तो और अधिक बंदिशो पर भी विचार किया जाएगा। उन्होंने बताया कि फिलहाल प्रदेश मे पर्यटको के आने प्रयोग रोक नही लगाई जा रही हालांकि होटलो और पर्यटन व्यवसायीयो को कोरोना नियमो का पालन सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है।