कोविड केयर सेंटर डाढ़ का राज्य सभा सांसद लिया जायजा

संदीप शर्मा। पालमपुर

राज्य सभा सांसद, इंदु गोस्वामी ने सोमवार को डेडिकेटेड कोविड केयर सेंटर डाढ़ में व्यवस्थाओं का जायजा लिया। सांसद ने ड्यूटी दे रहे सफाई कर्मचारियों, चिकित्सकों, पैरामेडिकल स्टाफ, पुलिस, खाना तैयार करने वाले और अन्य व्यवस्थाओं में लगे लोगों से भेंट कर उनके कार्य की तारीफ की। उन्होंने कोविड-19 मे दिन-रात कोरोना योद्धा के रूप में सेवा के लिय सराहना की। इस अवसर पर एसडीएम पालमपुर धर्मेश रमोत्रा भी मौजूद रहे। लोगों के मन से कोरोना वायरस का भय दूर भगाने के उदेश्य से उन्होंने स्वयं डेडीकेटेड वोविड केयर सेंटर डाढ़ में रह रहे 20 कोविड पोस्टिव लोगों के लिये दोपहर का भोजन पैक करवाने में सहायता की। उन्होंने कहा कि कोविड केयर सेंटर में रखे जा रहे सभी मरीजों का सरकार द्वारा विशेष ध्यान रखा जा है ।

इन्हें चिकित्सीय परामर्श पर पोष्टिक भोजन, फल इत्यादि उपलब्ध करवाया जा रहा है। उन्होंने कहा की प्रदेश सरकार इन मरीजों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ के लिये हर सम्भव सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है। उन्होंने कहा कि कोविड केयर सेंटरों में बेहतर इंतजामो और देखभाल के मध्यनजर यहाँ से लोग ठीक होकर सकुशल अपने घरों को जा रहे हैं। सांसद ने पालमपुर प्रशासन द्वारा इस केंद्र में उपलब्ध सुविधाओं पर खुशी जताई। उन्होंने कोविड ड्यूटी में तैनात स्वास्थ्य अधिकारियों एवं कर्मचारियों, पुलिस, सफाई एवं अन्य कार्यों में लगे लोगों से भी भेंट कर संकट की इस घड़ी में उनकी बहूमूल्य सेवाओं के लिये आभार प्रकट किया।

उन्होंने कहा कि लोगों को कोरोना वायरस से डरने की नहीं, बल्कि सजग रहने की जरूरत है। उन्होंने सभी लोगों से मास्क पहनने, सोशल डिस्टेंसिंग रखने, बार-बार साबुन से हाथ धोने तथा स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी दिशा निर्देशों की अनुपालना करने की भी अपील की। उन्होंने डेडिकेटेड कोविड केयर सेंटर डाढ़ के लिये 50 हजार देने की घोषणा की और लोगों से भी इस पुनीत कार्य मे यथा सम्भाव सहयोग की अपील की। इससे पूर्व सांसद ने ग्राम पंचायत कलूण्ड में पंचायत की ओर कोविड -19 ड्यूटी में तैनात सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों को उनकी कोरोना योद्धा के रुप में सेवाओं के लिये प्रशस्ति पत्र भेंट किये।