कोविड केयर सेंटर बनाया जाएगा डाॅ राधाकृष्णा मैडिकल काॅलेज हमीरपुर

सुशील शर्मा। हमीरपुर
डाॅ राधाकृष्णा मैडिकल काॅलेज हमीरपुर में भी अति गम्भीर हालत के मरीजों को रखने के लिए 15 बिस्तरों को कोविड केयर सैंटर बनाया जा रहा है। इसके मैडिकल काॅलेज में आॅक्सीजन प्लांट को स्थापित करने और सुचारू करने के लिए जोर-शोर से काम शुरू हो गया है तथा सोमवार तक इसको संचालित कर दिया जाएगा। इस कोविड केयर सैंटर के स्थापित होने से हमीरपुर जिला के कोविद संक्रमित मरीजों जो कि जिनकी हालत गम्भीर हो जाती है, का इलाज डाॅ राधा कृष्णा मैडिकल काॅलेज में ही सम्भव हो जाएगा।

इससे पहले मरीजों को टांडा मैडिकल काॅलेज, लाल बहादुर शास्त्री मैडिकल काॅलेज नेर चैक या फिर आईजीएमसी शिमला स्थानांतरित किया जाता था। इससे कई बार मरीज की हालत और नाजुक हो जाती थी। अभीतक प्रदेश सरकार ने इस कोविड केयर सैंटर को 15 बिस्तरों की ही इजाजत दी है, जिसे बढाया भी जा सकता है। कोविद केयर सैंटर की तैयारियों का जायजा लेने के लिए गई मैडिकल काॅलेज की प्रधानाचार्य डाॅ सुमन यादव ने बताया कि सोमवार तक इस  आॅक्सीजन प्लांट के संचालित होने के साथ ही मैडिकल काॅलेज में अति गम्भीर परिस्थति के कोरोना संक्रमित मरीजों को जिन्हें पहले अन्य जगह रॅफर करना पडता था, के लिए 15 बिस्तरों को कोविद केयर सैंटर बनाया जा रहा है। इसमें आॅक्सीजन वैंटीलेटर की सुविधा हर समय उपलब्ध रहेगी। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि हमीरपुर के जिला आयुवेर्दिक अस्पताल को भी कोविड केयर सैंटर में तबदील कर दिया गया है तथा वहां मरीजों के लिए बिस्तरों की संख्या 60 से बढाकर 100 कर दिया गया है।